ETV Bharat / state

लातेहार में हथियार के साथ टीएसपीसी का सबजोनल कमांडर गिरफ्तार, 20 नक्सली घटनाओं का है आरोपी - लातेहार न्यूज

Naxalite Shahdev Ganjhu arrested in Latehar. लातेहार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर शाहदेव गंझु उर्फ रोशन को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली के पास से एक पिस्तौल और पांच जिंदा गोली भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपी पर 20 से अधिक नक्सली हिंसा के मामले दर्ज हैं.

Naxalite Shahdev Ganjhu arrested in Latehar
Naxalite Shahdev Ganjhu arrested in Latehar
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 26, 2023, 9:35 PM IST

लातेहार: पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को यह सूचना मिली थी कि टीएसपीसी का जोनल कमांडर आक्रमण गंझू अपने कुछ सहयोगियों के साथ बालूमाथ थाना के हेसाबार जंगल में जमा हुआ है और किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. इस सूचना के बाद पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार के नेतृत्व में एसपी ने एक टीम बनाई और नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान की गई. पुलिस की टीम जैसे ही जंगल में पहुंचे वैसे ही हथियारबंद उग्रवादी भागने लगे.

इस दौरान पुलिस ने एक नक्सली को धर दबोचा. जबकि अन्य नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. पकड़े गए नक्सली की छानबीन की गई तो उसके पास से एक पिस्तौल और पांच जिंदा गोलियां बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह टीएसपीसी का सब जनरल कमांडर शाहदेव है. गिरफ्तार नक्सली लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

क्षेत्र में कई दिनों से सक्रिय था शाहदेव: इधर इस संबंध में जानकारी देते हुए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने मंगलवार की शाम प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार नक्सली शाहदेव पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में सक्रिय था. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली का मुख्य धंधा लोगों को धमकी देकर लेवी वसूलना था. स्थानीय व्यवसाइयों तथा ठेकेदारों से यह फोन कर रंगदारी की मांग करता था. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पर विभिन्न थाना क्षेत्र में 20 से अधिक अपराधी के मामले दर्ज हैं. इसकी गिरफ्तारी से टीएसपीसी नक्सली संगठन को बड़ा नुकसान हुआ है.

राजेंद्र साहू हत्याकांड को लेकर जारी किया था प्रेस विज्ञप्ति: गिरफ्तार नक्सली शाहदेव टीएसपीसी नक्सली संगठन के लिए प्रवक्ता के रूप में भी कार्य करता था. बालूमाथ में कोयला व्यवसायी राजेंद्र साहू की हत्या कांड के बाद इसी नक्सली ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया था और हत्या की जिम्मेदारी ली थी. इस घटना के बाद स्थानीय ठेकेदारों और व्यवसाईयों को यह लगातार धमकी दिया करता था.

नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए छापामारी अभियान में पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार के अलावे बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो, हेरहंज थाना प्रभारी नीतीश कुमार, सब इंस्पेक्टर दुति कृष्णा महतो, धीरज कुमार, दीप नारायण सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

ये भी पढ़ें-

लातेहार: पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को यह सूचना मिली थी कि टीएसपीसी का जोनल कमांडर आक्रमण गंझू अपने कुछ सहयोगियों के साथ बालूमाथ थाना के हेसाबार जंगल में जमा हुआ है और किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. इस सूचना के बाद पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार के नेतृत्व में एसपी ने एक टीम बनाई और नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान की गई. पुलिस की टीम जैसे ही जंगल में पहुंचे वैसे ही हथियारबंद उग्रवादी भागने लगे.

इस दौरान पुलिस ने एक नक्सली को धर दबोचा. जबकि अन्य नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. पकड़े गए नक्सली की छानबीन की गई तो उसके पास से एक पिस्तौल और पांच जिंदा गोलियां बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह टीएसपीसी का सब जनरल कमांडर शाहदेव है. गिरफ्तार नक्सली लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

क्षेत्र में कई दिनों से सक्रिय था शाहदेव: इधर इस संबंध में जानकारी देते हुए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने मंगलवार की शाम प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार नक्सली शाहदेव पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में सक्रिय था. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली का मुख्य धंधा लोगों को धमकी देकर लेवी वसूलना था. स्थानीय व्यवसाइयों तथा ठेकेदारों से यह फोन कर रंगदारी की मांग करता था. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पर विभिन्न थाना क्षेत्र में 20 से अधिक अपराधी के मामले दर्ज हैं. इसकी गिरफ्तारी से टीएसपीसी नक्सली संगठन को बड़ा नुकसान हुआ है.

राजेंद्र साहू हत्याकांड को लेकर जारी किया था प्रेस विज्ञप्ति: गिरफ्तार नक्सली शाहदेव टीएसपीसी नक्सली संगठन के लिए प्रवक्ता के रूप में भी कार्य करता था. बालूमाथ में कोयला व्यवसायी राजेंद्र साहू की हत्या कांड के बाद इसी नक्सली ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया था और हत्या की जिम्मेदारी ली थी. इस घटना के बाद स्थानीय ठेकेदारों और व्यवसाईयों को यह लगातार धमकी दिया करता था.

नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए छापामारी अभियान में पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार के अलावे बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो, हेरहंज थाना प्रभारी नीतीश कुमार, सब इंस्पेक्टर दुति कृष्णा महतो, धीरज कुमार, दीप नारायण सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

ये भी पढ़ें-

लातेहार में जेजेएमपी के एरिया कमांडर समेत तीन नक्सली गिरफ्तार, कई हथियार भी बरामद

लातेहार में 5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, 23 से ज्यादा मामलों का है आरोपी

JJMP का इनामी सब जोनल कमांडर समेत दो नक्सली गिरफ्तार, AK-47 के साथ जिंदा कारतूस बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.