ETV Bharat / state

नदी की तेज धार में बहा ट्रैक्टर, बाल-बाल बचे लोग, देखिए VIDEO

लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत जानहो गांव के पास मलय नदी की तेज धार में एक ट्रैक्टर बह गया. हालांकि उस पर सवार लोग बाल-बाल बच गए.

Tractor drifted in the strong current of Malay River in latehar
लातेहार: मलय नदी की तेज धार में बहा ट्रैक्टर, बाल-बाल बचे लोग
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 8:15 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 8:27 PM IST

लातेहार: रविवार को जिले में हुई जोरदार बारिश के कारण नदियों में बाढ़ आ गई थी. इसी दौरान एक ट्रैक्टर, जिस पर मोटरसाइकिल के साथ कुछ लोग भी सवार थे, वो नदी को पार करने का प्रयास करने लगा. जैसे ही ट्रैक्टर बीच नदी में पहुंचा, वैसे ही नदी की तेज धार में बहने लगा. उस पर सवार लोग भी नदी में फंस गए.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- लातेहार के बूढ़ापहाड़ इलाके में लैंड माइंस विस्फोट, चपेट में आया ग्रामीण

बाल बाल बचे लोग
हादसे के बाद ट्रैक्टर पर सवार लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर नदी से बाहर निकल पाए. ट्रैक्टर नदी में ही फंसा रहा. आसपास के ग्रामीण नदी के किनारे जमे हुए थे. ट्रैक्टर को निकालने का प्रयास भी किया गया. मोटरसाइकिल के साथ कुछ लोग भी उसपर सवार थे, जो जैसे-तैसे अपने आपको संभालते हुए नदी से बाहर निकल आए. जिस वक्त ये सब हुआ, तब स्थानीय लोगों की सांस अटकी हुई थी कि अब क्या होगा.

Tractor drifted in the strong current of Malay River in latehar
नदी के तेज बहाव में फंसा ट्रैक्टर



ड्राइवर की नासमझी से हादसा
बता दें कि ट्रैक्टर चलाने वाले शख्स की नासमझी से बड़ा हादसा होते-होते रह गया. जब ट्रैक्टर चालक ने पानी का बहाव तेज देखा, तब भी उसने स्थिति को ना समझते हुए ट्रैक्टर को नदी पार लेकर जाना सही समझा. बिना ये सोचे कि आगे क्या होगा, वो अपनी तरफ से कोशिश करता रहा, हुआ ये कि ट्रैक्टर पानी में ही फंस गया.

Tractor drifted in the strong current of Malay River in latehar
नदी में आधे से ज्यादा डूब गया ट्रैक्टर

जो लोग किसी तरह जान बचाकर नदी से बाहर निकले, उन्होंने कहा कि अगर तेज बाढ़ आ जाती, तो स्थिति और भयावह होने की आशंका थी. ट्रैक्टर चालक की गलती थी कि वो नदी पार करने पर क्यों अड़ा रहा.

लातेहार: रविवार को जिले में हुई जोरदार बारिश के कारण नदियों में बाढ़ आ गई थी. इसी दौरान एक ट्रैक्टर, जिस पर मोटरसाइकिल के साथ कुछ लोग भी सवार थे, वो नदी को पार करने का प्रयास करने लगा. जैसे ही ट्रैक्टर बीच नदी में पहुंचा, वैसे ही नदी की तेज धार में बहने लगा. उस पर सवार लोग भी नदी में फंस गए.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- लातेहार के बूढ़ापहाड़ इलाके में लैंड माइंस विस्फोट, चपेट में आया ग्रामीण

बाल बाल बचे लोग
हादसे के बाद ट्रैक्टर पर सवार लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर नदी से बाहर निकल पाए. ट्रैक्टर नदी में ही फंसा रहा. आसपास के ग्रामीण नदी के किनारे जमे हुए थे. ट्रैक्टर को निकालने का प्रयास भी किया गया. मोटरसाइकिल के साथ कुछ लोग भी उसपर सवार थे, जो जैसे-तैसे अपने आपको संभालते हुए नदी से बाहर निकल आए. जिस वक्त ये सब हुआ, तब स्थानीय लोगों की सांस अटकी हुई थी कि अब क्या होगा.

Tractor drifted in the strong current of Malay River in latehar
नदी के तेज बहाव में फंसा ट्रैक्टर



ड्राइवर की नासमझी से हादसा
बता दें कि ट्रैक्टर चलाने वाले शख्स की नासमझी से बड़ा हादसा होते-होते रह गया. जब ट्रैक्टर चालक ने पानी का बहाव तेज देखा, तब भी उसने स्थिति को ना समझते हुए ट्रैक्टर को नदी पार लेकर जाना सही समझा. बिना ये सोचे कि आगे क्या होगा, वो अपनी तरफ से कोशिश करता रहा, हुआ ये कि ट्रैक्टर पानी में ही फंस गया.

Tractor drifted in the strong current of Malay River in latehar
नदी में आधे से ज्यादा डूब गया ट्रैक्टर

जो लोग किसी तरह जान बचाकर नदी से बाहर निकले, उन्होंने कहा कि अगर तेज बाढ़ आ जाती, तो स्थिति और भयावह होने की आशंका थी. ट्रैक्टर चालक की गलती थी कि वो नदी पार करने पर क्यों अड़ा रहा.

Last Updated : Jul 18, 2021, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.