लातेहार: रविवार को जिले में हुई जोरदार बारिश के कारण नदियों में बाढ़ आ गई थी. इसी दौरान एक ट्रैक्टर, जिस पर मोटरसाइकिल के साथ कुछ लोग भी सवार थे, वो नदी को पार करने का प्रयास करने लगा. जैसे ही ट्रैक्टर बीच नदी में पहुंचा, वैसे ही नदी की तेज धार में बहने लगा. उस पर सवार लोग भी नदी में फंस गए.
इसे भी पढ़ें- लातेहार के बूढ़ापहाड़ इलाके में लैंड माइंस विस्फोट, चपेट में आया ग्रामीण
बाल बाल बचे लोग
हादसे के बाद ट्रैक्टर पर सवार लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर नदी से बाहर निकल पाए. ट्रैक्टर नदी में ही फंसा रहा. आसपास के ग्रामीण नदी के किनारे जमे हुए थे. ट्रैक्टर को निकालने का प्रयास भी किया गया. मोटरसाइकिल के साथ कुछ लोग भी उसपर सवार थे, जो जैसे-तैसे अपने आपको संभालते हुए नदी से बाहर निकल आए. जिस वक्त ये सब हुआ, तब स्थानीय लोगों की सांस अटकी हुई थी कि अब क्या होगा.
ड्राइवर की नासमझी से हादसा
बता दें कि ट्रैक्टर चलाने वाले शख्स की नासमझी से बड़ा हादसा होते-होते रह गया. जब ट्रैक्टर चालक ने पानी का बहाव तेज देखा, तब भी उसने स्थिति को ना समझते हुए ट्रैक्टर को नदी पार लेकर जाना सही समझा. बिना ये सोचे कि आगे क्या होगा, वो अपनी तरफ से कोशिश करता रहा, हुआ ये कि ट्रैक्टर पानी में ही फंस गया.
जो लोग किसी तरह जान बचाकर नदी से बाहर निकले, उन्होंने कहा कि अगर तेज बाढ़ आ जाती, तो स्थिति और भयावह होने की आशंका थी. ट्रैक्टर चालक की गलती थी कि वो नदी पार करने पर क्यों अड़ा रहा.