लातेहारः जिले के चंदवा थानाक्षेत्र के मल्हन गांव स्थित रेलवे साइडिंग में टीपीसी उग्रवादियों ने जमकर उत्पात मचाया. लेवी की मांग को लेकर उग्रवादियों ने साइडिंग में खड़े एक पोकलेन, दो हाइवा और एक रोलर को जला दिया. उग्रवादियों ने इस दौरान वहां खड़े गार्ड की भी पिटाई की.
दरअसल टोरी शिवपुर रेलवे लाइन के विस्तारीकरण का काम चल रहा है. इसी काम को लेकर कंपनी ने मालहन गांव में अपना साइडिंग बनाई है. सोमवार रात लगभग 30 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद टीपीसी के उग्रवादियों ने साइडिंग में धावा बोला. उग्रवादियों ने इस दौरान साइडिंग में कार्यरत गार्ड और दूसरे लोगों की मोबाइल छीन ली. वहीं, गार्ड की पिटाई भी की. इसके बाद उग्रवादियों ने सभी वाहनों में आग लगा दी. उग्रवादियों ने जाने से पहले घटनास्थल पर एक पर्चा भी फेंका, जिसमें लेवी की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें- रांचीः रातू में नकाबपोश अपराधियों ने जमीन कारोबारी की गोली मारकर की हत्या
घटना की जानकारी होने के बाद डीएसपी वीरेंद्र राम दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. डीएसपी ने कहा कि घटना को टीपीसी के उग्रवादियों ने अंजाम दिया है. लातेहार में टीपीसी के उग्रवादियों की धमक के बाद एक बार फिर से भय का माहौल है.