ETV Bharat / state

लातेहार में टीपीसी के उग्रवादियों का आतंक, लेवी की मांग को लेकर जलाया हाइवा और पोकलेन - टीपीसी उग्रवादियों लेवी की मांग

लातेहार में लेवी की मांग को लेकर टीपीसी उग्रवादियों ने साइडिंग में खड़े एक पोकलेन, दो हाइवा और एक रोलर को जला दिया. बता दें कि टोरी शिवपुर रेलवे लाइन के विस्तारीकरण का काम चल रहा है. इसी काम को लेकर कंपनी ने मालहन गांव में साइडिंग बनाई हैं, जहां उग्रवादियों ने घटना को अंजाम दिया.

TPC Extremist  burnt highwa
जला हुआ हाईवा
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 6:21 PM IST

लातेहारः जिले के चंदवा थानाक्षेत्र के मल्हन गांव स्थित रेलवे साइडिंग में टीपीसी उग्रवादियों ने जमकर उत्पात मचाया. लेवी की मांग को लेकर उग्रवादियों ने साइडिंग में खड़े एक पोकलेन, दो हाइवा और एक रोलर को जला दिया. उग्रवादियों ने इस दौरान वहां खड़े गार्ड की भी पिटाई की.

देखें पूरी खबर

दरअसल टोरी शिवपुर रेलवे लाइन के विस्तारीकरण का काम चल रहा है. इसी काम को लेकर कंपनी ने मालहन गांव में अपना साइडिंग बनाई है. सोमवार रात लगभग 30 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद टीपीसी के उग्रवादियों ने साइडिंग में धावा बोला. उग्रवादियों ने इस दौरान साइडिंग में कार्यरत गार्ड और दूसरे लोगों की मोबाइल छीन ली. वहीं, गार्ड की पिटाई भी की. इसके बाद उग्रवादियों ने सभी वाहनों में आग लगा दी. उग्रवादियों ने जाने से पहले घटनास्थल पर एक पर्चा भी फेंका, जिसमें लेवी की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें- रांचीः रातू में नकाबपोश अपराधियों ने जमीन कारोबारी की गोली मारकर की हत्या

घटना की जानकारी होने के बाद डीएसपी वीरेंद्र राम दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. डीएसपी ने कहा कि घटना को टीपीसी के उग्रवादियों ने अंजाम दिया है. लातेहार में टीपीसी के उग्रवादियों की धमक के बाद एक बार फिर से भय का माहौल है.

लातेहारः जिले के चंदवा थानाक्षेत्र के मल्हन गांव स्थित रेलवे साइडिंग में टीपीसी उग्रवादियों ने जमकर उत्पात मचाया. लेवी की मांग को लेकर उग्रवादियों ने साइडिंग में खड़े एक पोकलेन, दो हाइवा और एक रोलर को जला दिया. उग्रवादियों ने इस दौरान वहां खड़े गार्ड की भी पिटाई की.

देखें पूरी खबर

दरअसल टोरी शिवपुर रेलवे लाइन के विस्तारीकरण का काम चल रहा है. इसी काम को लेकर कंपनी ने मालहन गांव में अपना साइडिंग बनाई है. सोमवार रात लगभग 30 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद टीपीसी के उग्रवादियों ने साइडिंग में धावा बोला. उग्रवादियों ने इस दौरान साइडिंग में कार्यरत गार्ड और दूसरे लोगों की मोबाइल छीन ली. वहीं, गार्ड की पिटाई भी की. इसके बाद उग्रवादियों ने सभी वाहनों में आग लगा दी. उग्रवादियों ने जाने से पहले घटनास्थल पर एक पर्चा भी फेंका, जिसमें लेवी की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें- रांचीः रातू में नकाबपोश अपराधियों ने जमीन कारोबारी की गोली मारकर की हत्या

घटना की जानकारी होने के बाद डीएसपी वीरेंद्र राम दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. डीएसपी ने कहा कि घटना को टीपीसी के उग्रवादियों ने अंजाम दिया है. लातेहार में टीपीसी के उग्रवादियों की धमक के बाद एक बार फिर से भय का माहौल है.

Intro:लातेहार में उग्रवादियों ने मचाई उत्पात ,रेलवे साइडिंग में धावा बोलकर पोकलेन आर हाईवा को जलाया

लातेहार. लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के मल्हन गांव में स्थित रेलवे साइडिंग में टीपीसी उग्रवादियों ने जमकर उत्पात मचाया. लेवी की मांग को लेकर उग्रवादियों ने साइडिंग मे खड़े एक पोकलेन ,दो हाईवा और एक रोलर को जला दिया. उग्रवादियों ने इस दौरान वहां खड़े गार्ड की भी पिटाई की.Body:दरअसल टोरी शिवपुर रेलवे लाइन के विस्तारीकरण का काम चल रहा है. इसी कार्य को लेकर कंपनी ने मालहन गांव में अपना साइडिंग बनाया है. सोमवार की देर रात लगभग 30 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद टीपीसी के उग्रवादियों ने साइडिंग में धावा बोला. उग्रवादियों ने इस दौरान साइडिंग में कार्यरत गार्ड और अन्य लोगों से मोबाइल छीन लिया. वही गार्ड की पिटाई भी की. उसके बाद उग्रवादियों ने सभी वाहनों में आग लगा दी. उग्रवादियों ने जाते जाते घटनास्थल पर एक पर्चा भी फेंका ,जिसमें लेवी की मांग की गई है. इधर घटना की जानकारी मंगलवार को होने के बाद डीएसपी वीरेंद्र राम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. डीएसपी ने कहा कि घटना को अंजाम टीपीसी के उग्रवादियों ने किया है.

Vo-jh_lat_01_tpc_visual_byte_jh10010
Byte- साइडिंग का गार्ड राधेश्याम
Byte- डीएसपी वीरेंद्र रामConclusion:लातेहार में टीपीसी के उग्रवादियों की धमक के बाद एक बार फिर से भय का माहौल उत्पन्न हो गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.