ETV Bharat / state

लॉटरी के नाम पर लोगों से ठगी, लातेहार में रहकर बिहार के अपराधी कर रहे थे साइबर क्राइम, पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़

Cyber crime in Latehar. बिहार के साइबर अपराधी लातेहार में रहकर साइबर अपराध कर रहे थे. वे लॉटरी के बहाने लोगों से ठगी किया करते थे. इसके पीछे उनका एक पूरा गिरोह काम कर रहा था. लातेहार पुलिस ने इसका भंडाफोड़ करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

Cyber crime in Latehar
Cyber crime in Latehar
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 11, 2023, 5:26 PM IST

अपराधियों की गिरफ्तारी पर एसपी का बयान

लातेहार: जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर साइबर क्राइम करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों अपराधी बिहार के रहने वाले हैं, लेकिन वे लातेहार जिला मुख्यालय में रहकर केरल लॉटरी के नाम पर साइबर क्राइम करते थे.

दरअसल, नेशनल साइबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल के प्रतिबिंब ऐप पर तेलंगाना के एक व्यक्ति की शिकायत दर्ज हुई थी. जिसमें उसके साथ साइबर क्राइम होने की शिकायत की गई थी. साइबर अपराधियों का लोकेशन लातेहार दिखाई दे रहा था. मामले की जानकारी होने के बाद लातेहार एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया गया और पूरे मामले की जांच आरंभ की गई.

इसी क्रम में एसआईटी ने लोकेशन के आधार पर लातेहार जिला मुख्यालय के चंदनडीह मोहल्ले में स्थित एक घर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया. छानबीन के क्रम में वहां लगभग 29 मोबाइल फोन, 25 सिम कार्ड समेत साइबर ठगी से संबंधित कई कागजात बरामद हुए. इसके बाद पुलिस ने हिरासत में लिए गए आनंद कुमार, सुलीचंद कुमार और छोटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. तीनों अपराधी बरबीघा शेखपुरा के रहने वाले हैं.

केरल लॉटरी के नाम पर करते थे ठगी: एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वे केरल लॉटरी के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. लॉटरी का मैसेज भेज कर उनसे ओटीपी मांगते थे और उसके बाद साइबर क्राइम करते थे. एसपी ने बताया कि अपराधियों का एक गिरोह काम कर रहा था. जिसके तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. अन्य अपराधियों की भी पहचान का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी होगी.

साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी में डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा के अलावे सब इंस्पेक्टर गौरव सिंह, राज रोशन सिन्हा, मोहम्मद शाहरुख, देवानंद कुमार, सुरेश सिंह, वीरेंद्र कुमार समेत अन्य अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में बैठे अपराधी झारखंड में कर रहे साइबर क्राइम कंट्रोल, हजारीबाग पुलिस की कार्रवाई में हुआ बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें: जामताड़ा में 12 साइबर अपराधी गिरफ्तारः क्रेडिट और डेबिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर करते थे ठगी

यह भी पढ़ें: फ्रंट कैमरा को लेकर खौफ में साइबर अपराधी, डर से मोबाइल पर चिपका रहे टेप!

अपराधियों की गिरफ्तारी पर एसपी का बयान

लातेहार: जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर साइबर क्राइम करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों अपराधी बिहार के रहने वाले हैं, लेकिन वे लातेहार जिला मुख्यालय में रहकर केरल लॉटरी के नाम पर साइबर क्राइम करते थे.

दरअसल, नेशनल साइबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल के प्रतिबिंब ऐप पर तेलंगाना के एक व्यक्ति की शिकायत दर्ज हुई थी. जिसमें उसके साथ साइबर क्राइम होने की शिकायत की गई थी. साइबर अपराधियों का लोकेशन लातेहार दिखाई दे रहा था. मामले की जानकारी होने के बाद लातेहार एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया गया और पूरे मामले की जांच आरंभ की गई.

इसी क्रम में एसआईटी ने लोकेशन के आधार पर लातेहार जिला मुख्यालय के चंदनडीह मोहल्ले में स्थित एक घर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया. छानबीन के क्रम में वहां लगभग 29 मोबाइल फोन, 25 सिम कार्ड समेत साइबर ठगी से संबंधित कई कागजात बरामद हुए. इसके बाद पुलिस ने हिरासत में लिए गए आनंद कुमार, सुलीचंद कुमार और छोटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. तीनों अपराधी बरबीघा शेखपुरा के रहने वाले हैं.

केरल लॉटरी के नाम पर करते थे ठगी: एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वे केरल लॉटरी के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. लॉटरी का मैसेज भेज कर उनसे ओटीपी मांगते थे और उसके बाद साइबर क्राइम करते थे. एसपी ने बताया कि अपराधियों का एक गिरोह काम कर रहा था. जिसके तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. अन्य अपराधियों की भी पहचान का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी होगी.

साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी में डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा के अलावे सब इंस्पेक्टर गौरव सिंह, राज रोशन सिन्हा, मोहम्मद शाहरुख, देवानंद कुमार, सुरेश सिंह, वीरेंद्र कुमार समेत अन्य अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में बैठे अपराधी झारखंड में कर रहे साइबर क्राइम कंट्रोल, हजारीबाग पुलिस की कार्रवाई में हुआ बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें: जामताड़ा में 12 साइबर अपराधी गिरफ्तारः क्रेडिट और डेबिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर करते थे ठगी

यह भी पढ़ें: फ्रंट कैमरा को लेकर खौफ में साइबर अपराधी, डर से मोबाइल पर चिपका रहे टेप!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.