लातेहारः बेरोजगारों को निबंधित कर उन्हें प्रोत्साहन राशि देने के राज्य सरकार के प्रस्ताव के बाद जिला नियोजनालय में बेरोजगारों को निबंधित करने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. हालांकि, लातेहार में निबंधन के प्रति बेरोजगारों में जागरूकता का अभाव है.
ये भी पढ़ें-जेएमएम ने मनायी अपनी 47 वां वर्षगांठ के मौके पर निकाली भव्य रैली, सीएम हेमंत सोरेन ने रैली का किया नेतृत्व
दरअसल, नियोजनालय कार्यालय समाहरणालय परिसर में ही स्थित है. परंतु यहां निबंधन के प्रति बेरोजगारों में जागरूकता का भारी अभाव है. स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिसंबर 2019 तक यहां मात्र 3,171 बेरोजगारों ने ही अपना निबंधन करवाया था.
इसमें महिलाओं की संख्या मात्र 800 है. वहीं, इस साल मात्र 37 बेरोजगारों ने निबंधन कार्यालय में अपना निबंधन करवाया है. सबसे गंभीर बात यह है कि महिलाओं में नियोजनालय में निबंधन के प्रति जागरूकता की भारी कमी है. विभाग के प्रधान सहायक आरिफ हुसैन अंसारी ने बताया कि सरकार की अधिसूचना के बाद नियोजनालय में निबंधन कराने के लिए कुछ लड़के आने लगे हैं. वहीं, इस संबंध में विभाग के सहायक लक्ष्मीकांत ने कहा कि नियोजनालय में निबंधन कराने के लिए आवेदक की उम्र 16 साल से अधिक होना चाहिए. निबंधन के लिए शैक्षणिक योग्यता का भी कोई प्रतिबंध नहीं है.