ETV Bharat / state

गरीबी की मार, भूख से लड़ रहा 5 महीने का बच्चा - लॉकडाउन के कारण गरीबी

लातेहार के महुआडांड़ प्रखंड में गरीबी के कारण कई लोग भूख से लड़ रहे हैं. ऐसी ही स्थिति जिले के एक बच्चे की है जिसके सामने गरीबी और लॉकडाउन के कारण भुखमरी की स्थति उत्पन्न हो गई है. बच्चे को पौष्टिक आहार नहीं मिल पा रहा है और वह पूरी तरह कुपोषित हो गया है.

five month old baby fighting hunger in latehar
बिगो नगेसिया
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 12:57 PM IST

लातेहार: कहा जाता है कि गरीबी से बड़ा अभिशाप दुनिया में कुछ भी नहीं है. कुछ ऐसा ही मामला लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड में देखने को मिल रहा है. यहां 65 साल की एक विधवा महिला अपने 5 महीने के पोते को तिल तिल कर मौत के मुंह में जाते हुए देख रही है लेकिन गरीबी के कारण वह लाचार है.

देखें पूरी खबर

दरअसल, लॉकडाउन के कारण बिगो के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. सबसे खराब स्थिति तो उसके बच्चे की है 5 माह के उम्र में ही भूखे रहने पर विवश होना पड़ा. पौष्टिक आहार और दूध नहीं मिलने के कारण बच्चा पूरी तरह कुपोषित हो गया है.

नहीं मिल रहा है पेंशन

बिगो का कहना है कि पहले उसे वृद्धा पेंशन मिलता था लेकिन एक साल से पेंशन भी बंद है. ऐसे में खुद का गुजारा तो किसी प्रकार कर ले रही है परंतु अपने पोते को रोता देखकर वह बर्दाश्त नहीं कर पाती है.

ये भी देखें- लॉकडाउन में महिला बाहर युवक से लड़ा रही थी इश्क, ग्रामीणों ने पकड़ बनाया बंधक, पुलिस से भी नोकझोंक

प्रशासन पहुंचा बिगो के घर

इधर बिगो नगेसिया और उसके पोते की हालात की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन की टीम तत्काल उसके घर पहुंची. 5 माह के बच्चे को अस्पताल के कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती किया गया है. डॉक्टर सुनील कुमार ने कहा कि बच्चा कुपोषित है, उसे कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती कराया जा रहा है.

लातेहार: कहा जाता है कि गरीबी से बड़ा अभिशाप दुनिया में कुछ भी नहीं है. कुछ ऐसा ही मामला लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड में देखने को मिल रहा है. यहां 65 साल की एक विधवा महिला अपने 5 महीने के पोते को तिल तिल कर मौत के मुंह में जाते हुए देख रही है लेकिन गरीबी के कारण वह लाचार है.

देखें पूरी खबर

दरअसल, लॉकडाउन के कारण बिगो के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. सबसे खराब स्थिति तो उसके बच्चे की है 5 माह के उम्र में ही भूखे रहने पर विवश होना पड़ा. पौष्टिक आहार और दूध नहीं मिलने के कारण बच्चा पूरी तरह कुपोषित हो गया है.

नहीं मिल रहा है पेंशन

बिगो का कहना है कि पहले उसे वृद्धा पेंशन मिलता था लेकिन एक साल से पेंशन भी बंद है. ऐसे में खुद का गुजारा तो किसी प्रकार कर ले रही है परंतु अपने पोते को रोता देखकर वह बर्दाश्त नहीं कर पाती है.

ये भी देखें- लॉकडाउन में महिला बाहर युवक से लड़ा रही थी इश्क, ग्रामीणों ने पकड़ बनाया बंधक, पुलिस से भी नोकझोंक

प्रशासन पहुंचा बिगो के घर

इधर बिगो नगेसिया और उसके पोते की हालात की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन की टीम तत्काल उसके घर पहुंची. 5 माह के बच्चे को अस्पताल के कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती किया गया है. डॉक्टर सुनील कुमार ने कहा कि बच्चा कुपोषित है, उसे कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.