लातेहारः लॉकडाउन में गरीबों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है. हालांकि उनकी मदद के लिए सरकार के साथ कई वर्ग सामने आ रहे हैं. अनेक सामाजिक संस्थाओं के साथ समाजसेवी भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं. लातेहार जिले में भी गरीबों की मदद के लिए अनेक लोग सामने आ रहे हैं.
इसी क्रम में वरीय अधिवक्ता राजमणि प्रसाद और समाजसेवी मुरली प्रसाद द्वारा लातेहार शहरी क्षेत्र में जरूरतमंदों के बीच दैनिक उपयोग की सामग्री वितरित की गई.
दरअसल लॉकडाउन के कारण मजदूर वर्ग के लोगों को काम नहीं मिल पा रहा है. इससे उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है. इसी को देखते हुए वरीय अधिवक्ता राजमणि प्रसाद और समाजसेवी मुरली प्रसाद के नेतृत्व में जरूरतमंदों के बीच आवश्यक सामग्री वितरित की जा रही है.
इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है. अधिवक्ता राजमणि प्रसाद ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग ही इस महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय है.
यह भी पढ़ेंः बोकारो: कोरोना से जंग तेज, वेदांता ग्रुप ने 120 थर्मल गन प्रशासन को सौंपे
लोगों के बीच सामग्री वितरण करने के दौरान उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है. वही मुरली प्रसाद ने कहा कि लातेहार शहर के सभी वार्डों में जरूरतमंदों के बीच चूड़ा ,सत्तू, साबुन, मास्क ,सैनिटाइजर समेत अन्य सामग्री वितरित की जा रही है.