लातेहार: जिले को गरीबी विरासत में मिली है. ऐसे में लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ने से यहां के गरीबों के समक्ष भोजन के लाले पड़ते नजर आ रहे हैं. जरूरतमंदों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए लातेहार के समाजसेवी पैकेट बंद भोजन का वितरण कर रहे हैं.
पढ़ें- जमशेदपुरः कोरोना संक्रमण रोकने घर-घर होगा सर्वे, कई स्थानों में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर
दरअसल, लॉकडाउन की तिथि बढ़ने के बाद कई लोगों के समक्ष भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई थी. ऐसे में लातेहार के समाजसेवी रविकांत पासवान और नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में जरूरतमंदों के बीच पैकेट बंद भोजन उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है. इन लोगों ने लातेहार जिला मुख्यालय के अलावे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंदों को पैकेट बंद भोजन बांटा. भोजन वितरण के दौरान समाजसेवियों ने ग्रामीणों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की.