लातेहारः मनिका थाना (Manika Police Station) क्षेत्र के केवालटांड़ गांव में मजदूरी मांगने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस घटना में दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए मनिका अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंःलातेहार: आदिवासी लड़की लेकर ले जाने वाला आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार, पॉक्सो का मामला दर्ज
केवालटांड़ गांव के रहने वाले उपेंद्र पासवान ठेकेदार हैं, जो मजदूरों को ईंट भट्ठे पर काम करने के लिए बाहर भेजते हैं. गांव के ही मजदूर चंदन उरांव, सरहुली भुइयां, नारायण भुइयां और श्रवण भुइयां को काम पर भेजा था, लेकिन भट्ठा मालिक ने मजदूरी नहीं दिया. आरोप है कि ईंट भट्ठा मालिक ने मजदूरी उपेंद्र को दे दी थी. इन मजदूरों ने उपेंद्र से मजदूरी की मांग की, तो विवाद बढ़ने लगा. आरोप है कि इसी दौरान उपेंद्र का भाई दीपक घर से तलवार लेकर निकला और उसने मजदूरों पर हमला कर दिया. इससे आक्रोशित मजदूरों ने दीपक की भी जमकर पिटाई कर दी. इसके साथ ही विवाद को शांत करने पहुंची दीपक की मां को सिर पर चोट लगी है.
स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद थमा विवाद
दोनों पक्षों के बीच खुनी संघर्ष को देखकर स्थानीय लोग बीच बचाव करने पहुंचे. इसके बाद विवाद शांत हुआ. इसके साथ ही स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी
मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मनिका थाने में जानलेवा हमला करने का प्राथमिकी दर्ज कराई है. थाने के एसआई जयदीप बोस ने कहा कि दोनों पक्षों ने लिखित शिकायत की है. मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.