लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के पतकी जंगल के मोड़ के पास शुक्रवार की रात असंतुलित होकर एक गाड़ी पलट गई, जिससे 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. इनमें जुगल सिंह की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.
दरअसल, एक ही परिवार के सभी लोग डालटनगंज से रांची जा रहे थे. गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी. इस कारण पतकी जंगल के पास वाहन असंतुलित हो कर पलट गई, जिसमें छह लोग घायल हो गए. इसमें बोलेरो चालक कवींद्र साव, विशुन सिंह, जुगल सिंह, मंटोरिया देवी, मालती कुमारी, गणेश सिंह शामिल हैं. इधर, घटना के बाद रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद तत्काल सभी को लातेहार सदर अस्पताल लाया गया.