लातेहारः जिला पुलिस ने भाकपा माओवादी के सात उग्रवादियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने उग्रवादियों के पास से लेवी के 5 लाख रूपए और पुलिसकर्मियों से लूटी गई 40 गोलियां भी बरामद की है.
4 पुलिसकर्मी की हुई थी मौत
गिरफ्तार उग्रवादियों में बैजनाथ गंजू, कुंवर गंजू, राजेश गंजू, सुनील गंजू, फगुना गंजू, संजय गंजू और नरेश गंजू शामिल हैं. सभी चंदवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तार सभी उग्रवादी गत 22 नवंबर को चंदवा थाना क्षेत्र के लुकईया मोड़ के पास हुए पुलिस वैन पर हमले में शामिल थे. इस घटना में 4 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें- हेमंत सोरेन छोड़ी दुमका सीट, बरहेट सीट से ली शपथ
लेवी वसूलने के क्रम में दबोचे गए
दरअसल इस घटना के बाद पुलिस बल उग्रवादियों की धरपकड़ के लिए वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि रविंद्र गंजू के दस्ते के सदस्य चंदवा में एक ठेकेदार के पास लेवी के पैसे लेने आए हैं. सूचना के बाद पुलिस बल टीम बनाकर उग्रवादियों को पकड़ने के लिए विभिन्न रास्तों में तैनात हो गई. इसी बीच मोटरसाइकिल से तीन उग्रवादी आते दिखे. पुलिस को सामने देख उग्रवादियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें पुलिसकर्मियों ने चारों ओर से घेर कर पकड़ लिया. तीनों उग्रवादियों ने पुलिस वैन पर हमले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. वहीं घटना में संलिप्त अन्य उग्रवादियों की भी जानकारी दी, जिसके निशानदेही पर चार अन्य उग्रवादियों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया. डीआईजी अमोल वी होमकर ने बताया कि उग्रवादियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. पुलिस वैन पर हमले में जो भी उग्रवादी शामिल थे, उन सभी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा या मार दिए जाएंगे.