ETV Bharat / state

Road accident in Latehar: ऑटो-मोटरसाइकिल के बीच टक्कर, 7 लोग घायल - लातेहार न्यूज

लातेहार के बालूमाथ में एक ऑटो और बाइक के बीच टक्कर हो गई. इस घटना में एक बच्चा समेत सात लोग घायल हो गए.

Seven people injured in collision between auto bike in Latehar
दुर्घटनाग्रस्त ऑटो
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 3:13 PM IST

लातेहार: जिले के बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को ऑटो और बाइक में टक्कर हो गई. टक्कर के बाद असंतुलित होकर एक ऑटो पलट गई. इस घटना में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज बालूमाथ अस्पताल में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Accident in Ranchi: राजधानी में रफ्तार का कहर, मां-बेटी को कार ने कुचला, 24 घंटे में पांच लोगों की मौत

दरअसल, पलामू जिले के तरहसी गांव के रहने वाले लोग मुंडन कार्यक्रम को लेकर ऑटो से मां नगर भगवती मंदिर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में तीखे मोड़ के पास सामने से एक बाइक आ गई. बाइक को बचाने के चक्कर में ऑटो चालक वाहन को सड़क से नीचे उतारने का प्रयास किया परंतु तब तक दोनों की टक्कर हो गई थी. इस दौरान असंतुलित होकर ऑटो पलट गई. वहीं बाइक सवार भी गिर पड़ा. घटना में ऑटो पर सवार मिथिलेश कुमार, कुलदीप राम, प्रीति कुमारी, राजमती देवी, कालो कुंवर, एक बच्चा तथा बाइक सवार युसूफ अंसारी घायल हो गए.

ग्रामीणों ने दिखाई तत्परता: घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, सभी घायलों को तत्काल बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया. ग्रामीणों की तत्परता के कारण सभी ग्रामीण सही समय पर अस्पताल पहुंच गये जिससे उन्हें उचित उपचार मिल पाया. चिकित्सकों ने बताया कि घायलों को चोट लगी है. परंतु स्थिति नियंत्रण में है.

सड़क सुरक्षा की अनदेखी के कारण हो रही है सड़क दुर्घटना: लातेहार जिले में पुलिस और परिवहन विभाग के द्वारा लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. परंतु इसका व्यापक असर दिखाई नहीं पड़ रहा है. जिस दिन पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है, उस दिन बाइक सवार हेलमेट भी लगा लेते हैं और ऑटो चालक कम सवारियों को बैठाकर वाहन चलाते हैं. परंतु जैसे ही वाहन चेकिंग करने वाले अधिकारी सड़क से हटते हैं, उसके बाद चालक भी सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी कर बिना हेलमेट सड़क पर चलने लगते हैं. ओवरलोडिंग के कारण अक्सर सड़क दुर्घटना भी होती रहती है. घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दे दी गई है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया.

लातेहार: जिले के बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को ऑटो और बाइक में टक्कर हो गई. टक्कर के बाद असंतुलित होकर एक ऑटो पलट गई. इस घटना में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज बालूमाथ अस्पताल में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Accident in Ranchi: राजधानी में रफ्तार का कहर, मां-बेटी को कार ने कुचला, 24 घंटे में पांच लोगों की मौत

दरअसल, पलामू जिले के तरहसी गांव के रहने वाले लोग मुंडन कार्यक्रम को लेकर ऑटो से मां नगर भगवती मंदिर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में तीखे मोड़ के पास सामने से एक बाइक आ गई. बाइक को बचाने के चक्कर में ऑटो चालक वाहन को सड़क से नीचे उतारने का प्रयास किया परंतु तब तक दोनों की टक्कर हो गई थी. इस दौरान असंतुलित होकर ऑटो पलट गई. वहीं बाइक सवार भी गिर पड़ा. घटना में ऑटो पर सवार मिथिलेश कुमार, कुलदीप राम, प्रीति कुमारी, राजमती देवी, कालो कुंवर, एक बच्चा तथा बाइक सवार युसूफ अंसारी घायल हो गए.

ग्रामीणों ने दिखाई तत्परता: घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, सभी घायलों को तत्काल बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया. ग्रामीणों की तत्परता के कारण सभी ग्रामीण सही समय पर अस्पताल पहुंच गये जिससे उन्हें उचित उपचार मिल पाया. चिकित्सकों ने बताया कि घायलों को चोट लगी है. परंतु स्थिति नियंत्रण में है.

सड़क सुरक्षा की अनदेखी के कारण हो रही है सड़क दुर्घटना: लातेहार जिले में पुलिस और परिवहन विभाग के द्वारा लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. परंतु इसका व्यापक असर दिखाई नहीं पड़ रहा है. जिस दिन पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है, उस दिन बाइक सवार हेलमेट भी लगा लेते हैं और ऑटो चालक कम सवारियों को बैठाकर वाहन चलाते हैं. परंतु जैसे ही वाहन चेकिंग करने वाले अधिकारी सड़क से हटते हैं, उसके बाद चालक भी सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी कर बिना हेलमेट सड़क पर चलने लगते हैं. ओवरलोडिंग के कारण अक्सर सड़क दुर्घटना भी होती रहती है. घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दे दी गई है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.