ETV Bharat / state

लातेहार मंडल कारा में फायरिंग से सनसनी, जांच में जुटा प्रशासन - लातेहार मंडल कारा में फायरिंग,

लातेहार मंडल कारा में देर रात हुई फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई. वहीं, घटना के बाद सभी प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचे हैं और मामले की छानबीन जारी है. फिलहाल, इस घटना से मंडल कारा की सुरक्षा पर सवाल उठ गया है.

Security guard fired at Latehar Mandal Kara
लातेहार मंडल कारा
author img

By

Published : May 10, 2021, 9:20 AM IST

लातेहार: लातेहार मंडल कारा में रविवार की देर रात अचानक फायरिंग होने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि, इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. घटना के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने जेल में पहुंचकर मामले की छानबीन करना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें-लातेहार: वज्रपात होने से लड़की की मौत, 24 घंटे में जिले में वज्रपात में गई तीन लोगों की जान

दरअसल, रविवार की देर रात अचानक मंडल कारा में फायरिंग की आवाज सुनकर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था. जेल में लगे सुरक्षा प्रहरी और अन्य लोग पूरी तरह सचेत हो गए. वहीं, घटना की जानकारी तत्काल वरीय पदाधिकारियों को भी दी गई. बाद में पता चला कि एक जवान की राइफल से ही फायरिंग हुई है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि फायरिंग गलती से हुई है या जवान ने जानबूझकर की.

प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे जेल

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा लातेहार एसपी प्रशांत आनंद भी जेल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी हासिल की. एसपी ने आदेश दिया कि मामले की पूरी जांच की जाए और इस घटना में जो भी दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए. उधर, प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने भी जेल पहुंचकर मामले की छानबीन की.

हालांकि अधिकारियों ने अभी स्पष्ट रूप से कुछ भी बताने से इंकार किया है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी. लातेहार मंडल कारा में फायरिंग की घटना के बाद मंडल कारा की सुरक्षा पर सवाल उठ गया है.

लातेहार: लातेहार मंडल कारा में रविवार की देर रात अचानक फायरिंग होने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि, इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. घटना के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने जेल में पहुंचकर मामले की छानबीन करना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें-लातेहार: वज्रपात होने से लड़की की मौत, 24 घंटे में जिले में वज्रपात में गई तीन लोगों की जान

दरअसल, रविवार की देर रात अचानक मंडल कारा में फायरिंग की आवाज सुनकर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था. जेल में लगे सुरक्षा प्रहरी और अन्य लोग पूरी तरह सचेत हो गए. वहीं, घटना की जानकारी तत्काल वरीय पदाधिकारियों को भी दी गई. बाद में पता चला कि एक जवान की राइफल से ही फायरिंग हुई है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि फायरिंग गलती से हुई है या जवान ने जानबूझकर की.

प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे जेल

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा लातेहार एसपी प्रशांत आनंद भी जेल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी हासिल की. एसपी ने आदेश दिया कि मामले की पूरी जांच की जाए और इस घटना में जो भी दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए. उधर, प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने भी जेल पहुंचकर मामले की छानबीन की.

हालांकि अधिकारियों ने अभी स्पष्ट रूप से कुछ भी बताने से इंकार किया है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी. लातेहार मंडल कारा में फायरिंग की घटना के बाद मंडल कारा की सुरक्षा पर सवाल उठ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.