लातेहार: एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में पुलिसबल ने बूढ़ा पहाड़ के एरिया में नक्सलियों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. पुलिस ने नक्सलियों के छिपाए गए भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामान बरामद कर नष्ट कर दिए हैं (Huge quantity of explosives from Budha Pahar). बूढ़ा पहाड़ के एरिया में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई से नक्सलियों के पांव उखड़ गए हैं.
ये भी पढ़ें: बूढ़ा पहाड़ के बाद अब ट्राइजंक्शन की घेराबंदी शुरू, नक्सलियों के बीच खलबली
एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि बूढ़ा पहाड़ के जोकपानी इलाके में नक्सलियों ने भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार छिपाए हैं. इस सूचना पर जिला पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन ने संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया. सुरक्षाबलों ने इस दौरान बूढ़ा पहाड़ पर छिपाए गए 120 टिफिन बम, एक आईडी बम, भारी मात्रा में नक्सली बैनर, कोडेक्स वायर के अलावा भारी मात्रा में अन्य सामान बरामद किए.
पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए थे विस्फोटक: बताया जाता है कि बूढ़ा पहाड़ के तलहटी में पुलिस कैंप का निर्माण किया जा रहा है. पुलिस के इस प्रयास को विफल करने के nfS नक्सली विध्वंसक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन एसपी अंजनी अंजन को मिल रही गुप्त सूचना पर पुलिस और सुरक्षा बलों के द्वारा की जा रही सटीक कार्रवाई से नक्सलियों की कमर टूट रही है.
छापामारी में यह थे शामिल: नक्सलियों के खिलाफ छापामारी में कोबरा बटालियन के 2 आईसी, सीआरपीएफ के 2आईसी, AC महेश चंद्र , हर्ष गौतम, संजय चौधरी, डीएसपी अरविंद कुमार, सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार, विवेक पंडित, दिवाकर धोबी समेत अन्य लोगों की भूमिका सराहनीय रही. नक्सलियों के खिलाफ पुलिस के इस कार्रवाई से नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है.