लातेहार: जिले के बरवाडीह प्रखंड के चपरी मध्य विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था, जिससे शिक्षा का मंदिर शर्मसार हो गया है. स्कूल के ही पारा शिक्षक अजीत कुमार सिन्हा पर छात्राओं से छेड़छाड़ और गलत व्यवहार करने का आरोप लगा है.
इस मामले में शिकायत मिलने के बाद शुक्रवार को जिला उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. इसके लिए अनुमंडलीय पदाधिकारी जय प्रकाश झा के नेतृत्व में 4 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. शनिवार को जांच टीम विद्यालय पहुंची, जहां उन्होंने विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं से लगभग 3 घंटे तक पूछताछ की.
इस मामले में बुधवार को छात्र-छात्राओं ने स्थानीय मुखिया के आवास का भी घेराव किया था. जांच टीम ने इस मामले में मुखिया और उसके परिवार से भी पूछताछ की. उधर टीम ने मामले के आरोपी पारा शिक्षक अजीत कुमार सिन्हा और राजीव कुमार सिन्हा से लगातार पूछताछ कर रही है. एसडीएम जय प्रकाश झा ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है जो भी दोषी होंगे उन पर नियम संगत कार्रवाई होगी.