लातेहारः जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के पांकी पथ पर पोरसम गांव के पास शुक्रवार को एक बाराती वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में आनंद सिंह नाम के युवक की मौत हो गयी. वहीं अन्य 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी लोग पलामू के तरहसी के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- धनबाद में ऑटो चालक पर उतरा पुलिस का गुस्सा, बात नहीं मानी तो सरेआम की पिटाई
जानकारी के अनुसार, एक ही परिवार के लोग शादी के कार्यक्रम के लिए तरहसी से स्कार्पियो से सेरक जा रहे थे. इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, जिसमें एक की मौत हो गयी. वहीं 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को बालूमाथ सीएचसी में उपचार कराने ले गए. घायलों में बुजुर्ग बनवारी सिंह का एक पैर टूट गया. वहीं, गुडु सिंह, गजेंद्र सिंह, निरंजन सिंह, बच्चु महतो और मुकेश महतो को भी गंभीर चोटें आईं हैं. घायलों की स्थिति देखते हुए डॉक्टर ने सभी को रिम्स रेफर कर दिया. घायलों में से एक गुड्डु सिंह ने बताया कि उनके भाई गजेन्द्र सिंह की शादी चंदवा सेरक में हुई थी, जिनका गवना था और सब बहू को लाने जा रहे थे.