ETV Bharat / state

लेमन ग्रास उगाकर स्वावलंबी बन रही ग्रामीण महिलाएं, झारखंड सरकार की राष्ट्रीय रूर्बन मिशन कर रही मदद - राष्ट्रीय रूर्बन मिशन

शहरों की तर्ज पर अब लातेहार के ग्रामीण इलाकों की महिलाएं भी खुद के दम पर पैसे कमाने का हुनर जान चुकी हैं. बरवाडीह प्रखंड के मंगरा पंचायत को झारखंड सरकार राष्ट्रीय रूर्बन मिशन के तहत पंचायत के कई गांवों को रूर्बन कलेक्टर के रूप में विकसित करने का काम किया जा रहा है. इस क्षेत्र की महिलाएं लेमन ग्रास और तुलसी के जरिए भी खुद को स्वावलंबी बनाकर अपनी आमदनी बढ़ा रही हैं.

Rural women growing self-help by growing lemon grass in latehar
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 10:31 PM IST

लातेहार: शहरों की तर्ज पर अब ग्रामीण इलाकों की महिलाएं भी खुद के दम पर पैसे कमाने का हुनर जान चुकी हैं. जिसके तहत जिले के बरवाडीह प्रखंड के मंगरा पंचायत को झारखंड सरकार राष्ट्रीय रूर्बन मिशन के तहत पंचायत के कई गांवों को रूर्बन कलेक्टर के रूप में विकसित करने का काम किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

साल 2018 में भारत सरकार की ओर से संचालित श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के तहत पंचायत में आर्थिक-सामाजिक बुनियादी सुविधाओं के जरिए पंचायत के गांव का विकास तो किया ही जा रहा है, साथ ही साथ गांव की महिलाएं अब लेमन ग्रास और तुलसी के जरिए भी खुद को स्वावलंबी बनाकर अपनी आमदनी बढ़ा रही हैं. इस मिशन के तहत जुड़ी महिलाएं संयुक्त रूप से काम करते हुए गांव में लेमन ग्रास और तुलसी की खेती करके सालाना लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए की आमदनी पा रही है. इस संबंध में महिलाओं ने कहा कि आगे भी सरकार की ओर से बेहतर सहयोग मिलने पर बेहतर करने की बात भी कह रही हैं.

और पढ़ें- भगवान विश्वकर्मा ने निरसा में किया था अति प्रचिन शिव मंदिर का निर्माण, जानिए क्या है विशेषता

इधर, रुर्बन मिशन के प्रोजेक्ट पदाधिकारी इंदु भूषण सिन्हा की माने तो रूपम पंचायत में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के साथ-साथ मॉडल स्कूल, मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र समेत 31 प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका फायदा हर एक अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है.

लातेहार: शहरों की तर्ज पर अब ग्रामीण इलाकों की महिलाएं भी खुद के दम पर पैसे कमाने का हुनर जान चुकी हैं. जिसके तहत जिले के बरवाडीह प्रखंड के मंगरा पंचायत को झारखंड सरकार राष्ट्रीय रूर्बन मिशन के तहत पंचायत के कई गांवों को रूर्बन कलेक्टर के रूप में विकसित करने का काम किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

साल 2018 में भारत सरकार की ओर से संचालित श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के तहत पंचायत में आर्थिक-सामाजिक बुनियादी सुविधाओं के जरिए पंचायत के गांव का विकास तो किया ही जा रहा है, साथ ही साथ गांव की महिलाएं अब लेमन ग्रास और तुलसी के जरिए भी खुद को स्वावलंबी बनाकर अपनी आमदनी बढ़ा रही हैं. इस मिशन के तहत जुड़ी महिलाएं संयुक्त रूप से काम करते हुए गांव में लेमन ग्रास और तुलसी की खेती करके सालाना लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए की आमदनी पा रही है. इस संबंध में महिलाओं ने कहा कि आगे भी सरकार की ओर से बेहतर सहयोग मिलने पर बेहतर करने की बात भी कह रही हैं.

और पढ़ें- भगवान विश्वकर्मा ने निरसा में किया था अति प्रचिन शिव मंदिर का निर्माण, जानिए क्या है विशेषता

इधर, रुर्बन मिशन के प्रोजेक्ट पदाधिकारी इंदु भूषण सिन्हा की माने तो रूपम पंचायत में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के साथ-साथ मॉडल स्कूल, मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र समेत 31 प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका फायदा हर एक अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.