लातेहारः एनडीए से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस की अगुवाई में बना महागठबंधन झारखंड में टूट की कगार पर है. महागठबंधन ने भले ही चतरा संसदीय क्षेत्र का सीट कांग्रेस के कोटे में दिया हो लेकिन राष्ट्रीय जनता दल इस सीट को किसी भी कीमत पर छोड़ने को तैयार नहीं है.
राजद केंद्रीय नेतृत्व में महागठबंधन के निर्णय को दरकिनार करते हुए अपने प्रत्याशी सुभाष यादव को आरजेडी का चुनाव चिन्ह भी अलॉट कर दिया. इधर, राजद के कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट गए है. बता दें कि चतरा संसदीय क्षेत्र में राजद का दावा काफी पहले से था. लेकिन सीट के बंटवारे में चतरा कांग्रेस के कोटे में चली गई.
ये भी पढ़ें-अन्नपूर्णा को चतरा से प्रत्याशी बना सकती है भाजपा, रांची और कोडरमा सीट पर सस्पेंस बरकरार
महागठबंधन के फैसले को न मानते हुए राजद के केंद्रीय नेतृत्व ने चतरा संसदीय क्षेत्र के लिए अपने प्रत्याशी खड़ा करने के बाद लातेहार में राजद की कोर कमेटी की बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर कांग्रेस इस सीट की दावेदारी नहीं छोड़ेगी तो राजद अपने बूते पर 14 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की ताकत रखती है.
राजद के प्रदेश महामंत्री सह पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि महागठबंधन अभी अच्छी स्थिति में है. राजद चतरा से चुनाव जरूर लड़ेंगा साथ ही जरूरत पड़ी तो14 लोकसभा सीट पर भी प्रत्याशी उतारेंगे. राजद के केंद्रीय नेता लक्ष्मण प्रसाद यादव ने बताया कि वर्तमान में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के बीच बात चल रही है. राजद हर हाल में चतरा से चुनाव लड़ेगा.