ETV Bharat / state

लातेहार में राजद ने कृषि विधेयक को बताया काला कानून, दिया धरना - राजद का राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र

लातेहार में राष्ट्रीय जनता दल ने कृषि विधेयक के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने इसे काला कानून बताया. वहीं, राजद ने बिल रद्द करने की मांग को लेकर डीसी को राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र सौंपा है.

RJD protest against agricultural bill in latehar
कृषि विधेयक के खिलाफ राजद का प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 4:00 PM IST

लातेहार: केंद्र सरकार के कृषि बिधेयक के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल ने लातेहार समाहरणालय के निकट जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया. मौके पर राजद कार्यकर्ताओं ने इस विधेयक को काला कानून बताते हुए अविलंब रद्द करने की मांग की.

राष्ट्रीय जनता दल जिला इकाई की ओर से आयोजित कृषि विधेयक के खिलाफ धरना प्रदर्शन में जिले भर के राजद कार्यकर्ता जुटे थे. कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद यादव ने कहा कि यह कानून पूरी तरह काला कानून है. इस कानून के लागू होने से जहां पूंजीपतियों को लाभ मिलेगा. वहीं, आम किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ देने के लिए ही बनाई जा रही है. वहीं, जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने कहा कि सरकार ने इस काले कानून को लोकसभा से लेकर राज्यसभा तक पास करवाने के बाद राष्ट्रपति से भी अनुमति ले ली है, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल किसानों के हित में इस विधेयक को रद्द करवाने के लिए संकल्प ले चुकी है. जब तक इस कानून को रद्द नहीं किया जाता तब तक राजद का आंदोलन जारी रहेगा.

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

धरना कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय जनता दल के प्रतिनिधिमंडल ने लातेहार डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को मांग पत्र सौंपा. राजद राष्ट्रपति से कृषि विधेयक को अविलंब रद्द करने की मांग की है. जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन में प्रदेश सचिव अजय चौधरी, प्रदेश सचिव मोहर यादव, प्रदेश सचिव कन्हाई पासवान, जिला उपाध्यक्ष रणजीत यादव, जिला सचिव बबलू गिरी, देव वंश यादव, सत्येंद्र यादव, दिलेश्वर यादव, अजय चंद्रवंशी, वृंद बिहारी यादव, रामनाथ चंद्रवंशी समेत बड़ी संख्या में राजद नेता उपस्थित थे.

लातेहार: केंद्र सरकार के कृषि बिधेयक के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल ने लातेहार समाहरणालय के निकट जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया. मौके पर राजद कार्यकर्ताओं ने इस विधेयक को काला कानून बताते हुए अविलंब रद्द करने की मांग की.

राष्ट्रीय जनता दल जिला इकाई की ओर से आयोजित कृषि विधेयक के खिलाफ धरना प्रदर्शन में जिले भर के राजद कार्यकर्ता जुटे थे. कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद यादव ने कहा कि यह कानून पूरी तरह काला कानून है. इस कानून के लागू होने से जहां पूंजीपतियों को लाभ मिलेगा. वहीं, आम किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ देने के लिए ही बनाई जा रही है. वहीं, जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने कहा कि सरकार ने इस काले कानून को लोकसभा से लेकर राज्यसभा तक पास करवाने के बाद राष्ट्रपति से भी अनुमति ले ली है, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल किसानों के हित में इस विधेयक को रद्द करवाने के लिए संकल्प ले चुकी है. जब तक इस कानून को रद्द नहीं किया जाता तब तक राजद का आंदोलन जारी रहेगा.

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

धरना कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय जनता दल के प्रतिनिधिमंडल ने लातेहार डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को मांग पत्र सौंपा. राजद राष्ट्रपति से कृषि विधेयक को अविलंब रद्द करने की मांग की है. जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन में प्रदेश सचिव अजय चौधरी, प्रदेश सचिव मोहर यादव, प्रदेश सचिव कन्हाई पासवान, जिला उपाध्यक्ष रणजीत यादव, जिला सचिव बबलू गिरी, देव वंश यादव, सत्येंद्र यादव, दिलेश्वर यादव, अजय चंद्रवंशी, वृंद बिहारी यादव, रामनाथ चंद्रवंशी समेत बड़ी संख्या में राजद नेता उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.