लातेहार: मनिका विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी के पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह के आरजेडी छोड़ कांग्रेस में जाने के बाद पार्टी को फिर से मजबूत करने को लेकर एक बैठक हुई. जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में आरजेडी की बैठक आयोजित की गई. जिसमें पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवींद्र राम की मौजूदगी में प्रखंड कमेटी ने मुख्य रूप से विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की.
बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार के लिए काम करने और एक बार फिर से आरजेडी का परचम मनिका विधानसभा में लहराने का संकल्प लिया गया. इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी समेत विभिन्न पार्टियों के 12 से अधिक लोगों ने आरजेडी की सदस्यता ग्रहण की, जिन्हें प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवींद्र राम ने माला पहनाकर स्वागत किया.
पार्टी अपने दम पर जीतेगी चुनाव
वहीं, रवींद्र राम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल मनिका विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी और कार्यकर्ताओं के बल पर जीत भी दर्ज करेगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रामचंद्र सिंह की पार्टी छोड़ कांग्रेस में जाने से राजद को कोई नुकसान नहीं हुआ बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव में फायदा ही होगा.