लातेहार: जिले में राष्ट्रीय जनता दल की जिलास्तरीय बैठक संपन्न हुई. जिसमें मुख्य रूप से युवा मोर्चा को मजबूत बनाने के साथ-साथ आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन का संकल्प लिया गया.
विधानसभा चुनाव 2019 में महागठबंधन की जीत के बाद राजद के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. शुक्रवार को हुई बैठक में युवा राजद के जिला कमेटी का विस्तार करते हुए कई युवाओं को विभिन्न पदों का प्रभार दिया गया. वहीं प्रखंड कमेटी के अध्यक्षों की भी घोषणा की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी झारखंड पंचायत चुनाव में राजद उम्मीदवारों की सबसे ज्यादा जीत हो.
इसे भी पढ़ें:- कांग्रेस विधायकों ने सोनिया से की मुलाकात, रामेश्वर उरांव बोलेः एकजुट रहने और संगठन को मजबूत बनाने का मिला निर्देश
बैठक में 21 जनवरी को रांची में आयोजित सीएए और एनआरसी के विरोध में आयोजित राज्यस्तरीय धरना को सफल बनाने का भी संकल्प लिया गया. युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलेश्वर यादव ने कार्यकर्ताओं को पूरी मजबूती के साथ संगठन के कार्य में लग जाने की भी बात कही.