लातेहार: जिला मुख्यालय स्थित नवरंग चौक रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति का पूजा पंडाल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पूजा समिति की ओर से इस वर्ष केदारनाथ मंदिर की थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है. यहां पिछले 56 वर्षों से दुर्गा पूजा की जा रही है.
56 वर्षों से पूजा का हो रहा आयोजनः दरअसल, लातेहार जिला मुख्यालय के नवरंग चौक दुर्गा पूजा समिति का पूजा पंडाल हर वर्ष अलग-अलग थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण कराता है. 56 वर्षों से यहां मां दुर्गा की पूजा पूरे विधि-विधान से की जाती रही है. पूजा समिति के पदाधिकारी और लातेहार के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष यहां के पूजा पंडाल को केदारनाथ मंदिर का स्वरूप प्रदान किया गया है. उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए यहां के सभी वॉलेंटियर्स पूरी तरह तैयार हैं. आज महाअष्टमी की पूजा की जाएगी, इसकी तैयारी कर ली गई है. वहीं पूजा समिति के पदाधिकारी ललित पांडेय ने बताया कि महाअष्टमी की पूजा को लेकर समिति के द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है. पूजा समिति के कार्यकर्ता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए 24 घंटे तैयार हैं.
पूजा पंडाल में उमड़ती है भीड़ः ज्ञात हो कि दुर्गा पूजा को लेकर अष्टमी की पूजा के बाद से नवमी की देर रात तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ यहां लगती है. लातेहार जिला मुख्यालय के अलावे आसपास के प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्र के भी लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं. ऐसे में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के अलावे पुलिस के जवान और स्थानीय कार्यकर्ता भी सतर्क रहते हैं.
विधि-व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनातीः इस वर्ष भी विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूजा समिति के द्वारा विशेष तैयारी की गई है.इसके अलावा जिला प्रशासन के द्वारा पंडाल परिसर में दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. दुर्गा पूजा को लेकर शहर में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है.