लातेहार: जिले के नेतरहाट में स्थित जंगल वार फेयर कैंप में पदस्थ यौन शोषण के आरोपी पुलिस जवान पंचानन पांडेय को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जवान पर नेतरहाट की रहने वाली एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें-चाईबासा में नक्सली मंगरा चंपिया गिरफ्तार, लेवी वसूलने की बना रहा था योजना
नेतरहाट थाने में मामला दर्ज
दरअसल, सोमवार को नेतरहाट की एक युवती ने नेतरहाट थाने में मामला दर्ज कराते हुए जंगल वार फेयर कैंप में पदस्थ पुलिस जवान पंचानन पांडेय पर शादी का झांसा देकर 1 वर्ष तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस जवान ने उसकी एक अश्लील तस्वीर भी अपने मोबाइल में रखी है, जिसके माध्यम से वह युवती को बदनाम करने की धमकी देता रहता है.
डीएसपी को सुनाई आपबीती
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं की पहल पर हुई प्राथमिकी पर मामले की जानकारी होने के बाद महुआडांड़ क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सक्रिय हुए और पीड़ित युवती को लेकर डीएसपी के पास पहुंचे. युवती ने डीएसपी का सामने अपनी पूरी आपबीती सुनाई लेकिन जब युवती ने उस पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया तो जवान एक अश्लील फोटो दिखाकर उसे ब्लैक मेल करने लगा.
युवती के आवेदन पर मामला दर्ज
युवती की बात सुनने के बाद डीएसपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश नेतरहाट थाने को दिया. इसके बाद युवती के आवेदन के आधार पर नेतरहाट में मामला दर्ज किया गया. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.