लातेहारः चतरा और लातेहार जिले की सीमा पर स्थित बालूभांग गांव के निकट पिछले दिनों नक्सलियों ने तीन गाड़ियों को जला दिया था. घटना के बाद पुलिस ने माओवादी सब जोनल कमांडर मनोहर गंझु समेत लगभग एक दर्जन माओवादियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस की जांच के बाद इस बात की पुष्टि हुई की घटना को अंजाम माओवादियों ने दिया था.
शुक्रवार को पुल कंस्ट्रक्शन साइट पर माओवादियों ने किया था हमलाः दरअसल शुक्रवार की शाम लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के बालूभांग गांव के निकट मानत नदी पर पुल निर्माण कार्यस्थल पर माओवादियों ने हमला किया था. इस दौरान माओवादियों ने मजदूरों को बंधक बना लिया था और तीन गाड़ियों में आग लगा दी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन करते हुए इलाके को सील कर दिया था. हालांकि घटनास्थल से किसी प्रकार का कोई पर्चा नहीं बरामद हुआ था. इस कारण संशय की स्थिति बनी हुई थी कि घटना को अंजाम किस उग्रवादी संगठन ने दिया है. यह इलाका माओवादियों के साथ-साथ टीएसपीसी नक्सलियों का भी प्रभाव वाला इलाका माना जाता था.
आईजी और एसपी ने किया घटनास्थल का दौराः इधर, घटना के बाद शनिवार को आईजी राजकुमार लकड़ा और एसपी अंजनी अंजन ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की. इस दौरान मजदूरों से पूछताछ भी की गई और आसपास के लोगों से भी जानकारी हासिल की गई. एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि घटना को अंजाम भाकपा माओवादी संगठन के द्वारा दिया गया है. उन्होंने बताया कि माओवादी संगठन का वर्चस्व अब लगभग समाप्त होता जा रहा है. ऐसे में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए इस प्रकार की घटना को अंजाम देकर माओवादी दहशत फैलाना चाहते हैं, लेकिन पुलिस माओवादियों के खिलाफ लगातार सघन छापेमारी अभियान चला रही है.
सब जोनल कमांडर मनोहर समेत एक दर्जन माओवादियों पर मामला दर्जः एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि इस घटना को अंजाम माओवादी संगठन का सबजोनल कमांडर मनोहर गंझू के दस्ते के द्वारा दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में मनोहर समेत लगभग एक दर्जन माओवादियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और माओवादियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
संवेदकों को सुरक्षा मुहैया कराने का एसपी ने दिया आश्वासनः एसपी ने बताया कि जिले में निर्माण कार्य करा रहे संवेदकों को पुलिस पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि बिना किसी डर के विकास कार्य को पूरा करें. यदि अपराधी तत्वों के द्वारा या नक्सलियों के द्वारा कोई धमकी दी जाती है तो इसकी सूचना पुलिस को दें .पुलिस हर कदम पर मदद करने को तैयार है.
ये भी पढ़ें-
लातेहार और चतरा सीमा पर नक्सलियों का तांडव, पुल निर्माण कार्य में लगे तीन वाहनों में लगायी आग
लातेहार में हथियार के साथ टीएसपीसी का सबजोनल कमांडर गिरफ्तार, 20 नक्सली घटनाओं का है आरोपी
लातेहार में नक्सलियों का उत्पातः भाकपा माओवादियों ने मशीनों को जलाया, मजदूरों के साथ की मारपीट