लातेहार: इंदुआ गांव निवासी मनोज यादव उग्रवादी संगठन टीपीसी के स्लीपर सेल के सदस्य के रूप में कार्य करता था. इसका मुख्य धंधा टीपीसी के नाम पर लेवी वसूलना और पैसे को संगठन तक पहुंचाना था. मनोज यादव पर बालूमाथ थाने में कई मामले दर्ज थे. पुलिस को कई दिनों से इसकी तलाश थी. थाना प्रभारी राजेश मंडल ने बताया कि एसपी को सूचना मिली थी कि उक्त उग्रवादी शनिवार को अपने गांव आया हुआ है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में शनिवार को मिले 16 कोरोना पॉजिटिव, राज्य में कुल मरीजों की संख्या पहुंची 346
इसी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर उसे उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान मनोज यादव ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण सूचनाएं दी हैं. जिसके आधार पर पुलिस आगे की रणनीति तैयार कर रही है. पुलिस सफेदपोश लोगों पर भी कार्रवाई की योजना तैयार कर रही है. मनोज यादव पर टीपीसी के नाम पर लेवी वसूलने के साथ-साथ कई अन्य मामले बालूमाथ थाने में दर्ज थे.