लातेहार: जिला में इन दिनों अपराधियों की गतिविधियां काफी अधिक बढ़ गयी है. हलांकि पुलिस की तत्परता के कारण अपराधियों की योजनाएं असफल भी हो रही है. बालूमाथ थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे सात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक बंदूक, दो जिंदा कारतूस, तीन मोटरसाइकिल बरामद किया है.
ये भी पढ़े- गढ़वा में चाची से छुप-छुपकर मिलने पर 'सजा ए मौत', जानें पूरा मामला
पुलिस ने मारा छापा
कुख्यात अपराधी अमन साव गिरोह के सात अपराधी बालूमाथ थाना क्षेत्र के चकिया जंगल में जमा हुए थे. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली कि अपराधी चमातु कोलियरी में आगजनी और गोलीबारी करने की योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर इंस्पेक्टर बबलू कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची और पूरे इलाके को घेर कर छापेमारी की और सबको गिरफ्तार किया.
अपराधियों ने उगले कई राज
इंस्पेक्टर बबलू कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को कई राज बताए हैं. अपराधियों ने बताया कि वो लोग अमन साव गिरोह के लिए काम करते हैं. वो लोग रांची से आ रहे चार शूटरों के इंजतार में जंगल में रूके थे. अपराधियों के आने के बाद इनकी योजना थी कि चमातु कोलियरी में जाकर दहशत फैलाते और आपराधिक घटना को अंजाम देते.
इनकी हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार अपराधियों में रवि उरांव ,चंद्रदेव उरांव ,परमेन्द्र तुरी ,अर्जुन उरांव, इंद्रदेव उरांव, अनिल उरांव और विकास उरांव शामिल हैं. सभी बालूमाथ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.