लातेहारः जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए झारखंड जनमुक्ति परिषद के सदस्य नरेश प्रसाद को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली नरेश प्रसाद सदर प्रखंड के कोने गांव का रहने वाला है. उस पर कई नक्सली घटना को अंजाम देने से संबंधित कई मामले स्थानीय थाने में दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- Naxalites Arrested in Lohardaga: पांच लाख का इनामी नक्सली बालक गंझू सहित दो गिरफ्तार
गिरफ्तारी को लेकर मिली जानकारी के अनुसार लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी सदस्य नरेश प्रसाद अपने घर आया हुआ है. सूचना पर लातेहार इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने पुलिस की एक टीम बनाकर छापेमारी की. पुलिस की टीम ने झारखंड जनमुक्ति परिषद के सदस्य नरेश प्रसाद को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
कई मामलों का है आरोपी: गिरफ्तार नरेश प्रसाद कई नक्सली घटनाओं का आरोपी है. इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि कोने गांव के निकट पुल निर्माण कार्य को बाधित करते हुए वहां के मुंशी की हत्या कांड में नरेश प्रसाद नामजद अभियुक्त है. इसके अलावा पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में भी नरेश मुख्य रूप से शामिल था. उन्होंने बताया कि पुलिस को लम्बे सामय से इसकी तलाश थी और लगातार इसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी भी की जा रही थी. पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नरेश प्रसाद को गिरफ्तार करने में सफलता पाई.
एसपी की रणनीति ने तोड़ी कमर: लातेहार एसपी अंजनी अंजन की कुशल रणनीति ने नक्सलियों की कमर तोड़ दी है. अपने 6 महीने के कार्यकाल के दौरान एसपी ने माओवादी समेत जेजेएमपी और टीएसपीसी संगठन के अलावे छोटे अपराधी संगठनों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है. एसपी के कुशल नेतृत्व में लातेहार पुलिस ने पिछले 6 महीने में 25 से अधिक उग्रवादियों को जेल भेजा है. पुलिस के द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई से संगठनों के हौसले भी पस्त हैं.