लातेहारः जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्राह्मणी गांव में 28 अगस्त को एक युवक की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं हत्या में इस्तेमाल किया गया देसी बंदूक भी जब्त कर लिया गया है.
दरअसल, यह हत्याकांड पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका था. एसपी प्रशांत आनंद ने प्रेस वार्ता कर बताया कि हत्याकांड का अनुसंधान पूरी तरह वैज्ञानिक पद्धति पर किया गया. अनुसंधान के दौरान खुलासा हुआ कि हबीबुल्लाह 6 माह पूर्व मालदा निवासी अपने पड़ोसी मोहम्मद अजहरुद्दीन की पत्नी को लेकर फरार हो गया था. इस घटना के बाद अजरुदीन ने गुस्सा होकर हबीबुल्लाह की हत्या की योजना बना ली थी.
मामले में बताया जा रहा है कि महिला को लेकर फरार होने के बाद हबीबुल्लाह पश्चिम बंगाल को छोड़कर झारखंड में आकर विद्युतीकरण कंपनी में काम करने लगा था. प्रतिशोध में जल रहा अजरुदीन ने हबीबुल्लाह के भतीजे को उसका पता लगाने का जिम्मा दिया. हबीबुल्लाह का भतीजा मोहम्मद दिलबर हुसैन किसी प्रकार पता कर चंदवा पहुंच गया और हबीबुल्लाह से मिला. इसी बीच दिलबर ने अजहरुद्दीन को फोन कर हबीबुल्लाह की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- रामगढ़: चुटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, 2 दर्जन से अधिक घायल
गोली मारकर किया था हत्या
बता दें कि 27 अगस्त की रात अजहरुद्दीन अपने एक अन्य साथी मोहम्मद बाबर के साथ ब्राह्मणी पहुंचा और दिलबर के सहयोग से कैंप में सो रहे हबीबुल्लाह को गोली मार फरार हो गया. जिससे हबीबुल्लाह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.