लातेहार: कोरोना संक्रमण काल के बीच आम लोगों के आवागमन की सुविधा के लिहाज से रेलवे और राज्य सरकार की ओर से आपसी सहमति के बीच सवारी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया, लेकिन सीआईसी सेक्शन से गुजरने वाली किसी भी ट्रेन का ठहराव बरवाडीह छिपादोहर और केचकी रेलवे स्टेशन पर नहीं होने से स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है.
ये भी पढ़ें-चतरा: 5 किलो अफीम के साथ चाचा-भतीजा समेत अंतरराज्यीय गिरोह के चार तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल
इसे लेकर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने पुराने ब्लॉक परिसर में विभिन्न राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों के साथ बैठक की और ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर आंदोलन करने को लेकर रूपरेखा तैयार की गई. इस दौरान सर्वसम्मति से आगामी 10 दिसंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और 15 दिसंबर को चक्का जाम करने की चेतावनी दी गई, इसे लेकर राज्य के मुख्यमंत्री, रेलवे के अधिकारियों के नाम मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय और रेलवे स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी को सौंपा गया.