लातेहार: भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री और सांसद सुनील सिंह के करीबी रहे सांसद प्रतिनिधि जयवर्धन सिंह की बीती रात थाने से महज 50 गज की दूरी पर अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद पूरे थाना क्षेत्र में प्रशासन और अपराधियों के प्रति लोगों में आक्रोश है. घटना की सूचना मिलते ही बीती रात पुलिस कप्तान प्रशांत आनंद ने घटनास्थल का जायजा लिया. इसके साथ ही पूरे इलाके में अपने नेतृत्व में सर्च अभियान चलाते हुए घटनास्थल को सील करने का काम कराया.
घटना के बाद जहां प्रशासन ने रात में शव का पोस्टमार्टम कराने का काम किया. वहीं, आज 10 बजे के बाद प्रखंड मुख्यालय स्थित मैन रोड में दाह संस्कार किया जाएगा. घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी पूरे राज्य में राज्य की वर्तमान सरकार को देखते हुए प्रशासन की विफलता बताने का काम कर रही है और पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही है.
ये भी देखें- सांसद प्रतिनिधि की हत्या के बाद भाजपाइयों में आक्रोश, कहा- अपराधियों को जल्दी करें गिरफ्तार
बता दें कि साल 2015 में जयवर्धन सिंह पर हमले की साजिश रची गई थी, जिसमें पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया था. इसके बाद जिला प्रशासन ने जयवर्धन सिंह का हथियार भी निर्गत किया था. वहीं बीते विधानसभा चुनाव के दौरान हथियार जमा करने के बाद अब तक हथियार निर्गत नहीं किया गया था. फिलहाल, पूरे घटना में स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल लगातार खड़े हो रहे हैं.