लातेहार: देश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में से एक बेतला नेशनल पार्क में शनिवार को रोड़ नंबर दो में एक बाघिन की मौत हो गई थी, जिसके बाद से पूरे पार्क क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है.
बाघिन की मौत मामले में वन विभाग की टीम जांच में जुट गई है. सघन जांच को लेकर रविवार की सुबह से पार्क को बंद किया गया है. पार्क बंद होने के कारण पर्यटकों में भी काफी निराशा है.
इसे भी पढे़ं:- लातेहार: बेतला नेशनल पार्क में बाघिन की मौत, शोक में पूरा शहर
इस मामले को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. वन विभाग बाघिन की मौत का कारण बाईसन और बाघिन के बीच भिडंत को बता रहे हैं. वहीं स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह पूरे प्रकरण पर वन विभाग पर सवाल खड़े कर रहे हैं. उन्होंने इस मामले की शिकायत सीएम से कर जांच कराने की बात कही है.