लातेहार: धनबाद रेल मंडल डीआरएम आशीष भारद्वाज ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बरवाडीह रेल चिकित्सालय में रेलकर्मियों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था कराई है. जिसको लेकर रेलवे चिकित्सालय में सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय सेन वर्मा की मौजूदगी में चिकित्सालय में बनाए गए विशेष वार्ड में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को लगाए गए और उसका विशेष ट्रायल भी किया गया.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में मिले 1,345 नये कोरोना संक्रमित मरीज, 37 की इलाज के दौरान मौत
सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वर्मा ने बताया कि संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रेलकर्मियों की समस्या को दूर करने को लेकर मंडल रेल प्रबंधक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के प्रयास से रेलकर्मियों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था कराई गई है जिसके जरिए अब ऑक्सीजन से जुड़ी समस्या को लेकर रेलकर्मियों को भटकना नहीं पड़ेगा.
साथ ही साथ इस अत्याधुनिक मशीन के जरिए ऑक्सीजन सिलेंडर की होने वाली समस्या भी पूरी तरह से दूर हो गई है जिसका पूरा फायदा हमारी रेल कर्मियों को मिलेगा.