ETV Bharat / state

बहू के साथ युवक का चल रहा था प्रेम प्रसंग, विरोध करने पर हुई हत्या! - प्रेम प्रसंग में हत्या

लातेहार में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या का आरोप एक युवक पर लगा है जिसका प्रेम प्रसंग उस व्यक्ति की बहू से चल रहा था.

One person murdered in Latehar
One person murdered in Latehar
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 2, 2024, 8:33 PM IST

लातेहार: प्रेम प्रसंग के एक मामले में विरोध करना एक वृद्ध को भारी पड़ गया. प्रेम प्रसंग का विरोध कर रहे वृद्ध की मंगलवार को धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

लातेहार सदर प्रखंड के गोवा गांव निवासी बनेश्वर सिंह की बहू के साथ गांव के ही एक युवक का कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब इस बात की जानकारी बनेश्वर सिंह को हुई तो उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. इसके बाद युवक के द्वारा बार-बार बनेश्वर सिंह को जान से मार देने की धमकी दी जाने लगी थी. एक दो बार युवक ने हत्या का प्रयास भी किया. बनेश्वर सिंह ने गांव के प्रबुद्ध लोगों को इसकी जानकारी दी थी और थाने में जाकर मामला दर्ज करने की बात कर रहे थे. लेकिन इसी बीच मंगलवार को धारदार हथियार से मारकर उनकी हत्या कर दी गई.

ग्रामीणों ने शक के आधार पर युवक को किया पुलिस के हवाले: इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण उग्र हो गए और आरोपी युवक बिजुल कुमार सिंह को पकड़ लिया. ग्रामीणों का आरोप था कि बिजुल सिंह के द्वारा ही बार-बार बनेश्वर सिंह को धमकी दी जाती थी. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

मामले की छानबीन करने पहुंचे पुलिस के अधिकारी: इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है जल्द ही इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस हथियार से वृद्ध की हत्या की गई है वह हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.

ये भी पढ़ें:

लातेहार: प्रेम प्रसंग के एक मामले में विरोध करना एक वृद्ध को भारी पड़ गया. प्रेम प्रसंग का विरोध कर रहे वृद्ध की मंगलवार को धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

लातेहार सदर प्रखंड के गोवा गांव निवासी बनेश्वर सिंह की बहू के साथ गांव के ही एक युवक का कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब इस बात की जानकारी बनेश्वर सिंह को हुई तो उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. इसके बाद युवक के द्वारा बार-बार बनेश्वर सिंह को जान से मार देने की धमकी दी जाने लगी थी. एक दो बार युवक ने हत्या का प्रयास भी किया. बनेश्वर सिंह ने गांव के प्रबुद्ध लोगों को इसकी जानकारी दी थी और थाने में जाकर मामला दर्ज करने की बात कर रहे थे. लेकिन इसी बीच मंगलवार को धारदार हथियार से मारकर उनकी हत्या कर दी गई.

ग्रामीणों ने शक के आधार पर युवक को किया पुलिस के हवाले: इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण उग्र हो गए और आरोपी युवक बिजुल कुमार सिंह को पकड़ लिया. ग्रामीणों का आरोप था कि बिजुल सिंह के द्वारा ही बार-बार बनेश्वर सिंह को धमकी दी जाती थी. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

मामले की छानबीन करने पहुंचे पुलिस के अधिकारी: इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है जल्द ही इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस हथियार से वृद्ध की हत्या की गई है वह हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.

ये भी पढ़ें:

प्रेम प्रसंग में महिला ने कर दी अपने 2 वर्षीय मासूम की हत्या! ससुर ने लगाया गंभीर आरोप

गर्ल्स हॉस्टल में रातभर व्यॉयफ्रेंड के साथ पार्टी करती रही 25 वर्षीय छात्रा, सुबह मिली लाश

दुमका में ट्रेवल्स कंपनी के मैनेजर की गोली मारकर हत्या, घर के बाहर घात लगाए अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

गिरिडीह में दो साल के मासूम की हत्या, मां पर लगा हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.