ETV Bharat / state

शादी का कार्ड बांटने जा रहे 3 युवक हुए हादसे का शिकार, एक की मौत - कार-ट्रक की टक्कर में एक की मौत

रांची-डाल्टनगंज मुख्य मार्ग के सिकनी कोलियरी के पास एक भीषण हादसा हो गया. रांची से लातेहार की ओर जा रही तेज गति कार एक ट्रक से टकरा गई. जिसमें कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, एक की मौत भी हो गई. सभी शादी की कार्ड बांटने अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे.

One killed in truck car collision in latehar
दुर्घटनाग्रस्त कार
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 2:31 PM IST

लातेहार: रांची-डाल्टनगंज मुख्य मार्ग पर स्थित सिकनी कोलियरी के पास शुक्रवार को कार और ट्रक में सीधी टक्कर होने से कार सवार युवक मोहम्मद साजिद की मौत हो गई. वहीं कार सवार दो अन्य युवक मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद टीपू गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया. सभी रांची रहने वाले हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, रांची निवासी तीनों युवक कार पर सवार होकर रांची से डाल्टनगंज की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सिकनी कोलियरी के समीप सामने से आ रहे एक ट्रक ने कार को सीधी टक्कर मार दी. इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं कार पर सवार तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस ने घटना के तुरंत बाद तीनों घायलों को लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मोहम्मद साजिद को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो अन्य युवक टीपू और आसिफ को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें- भगवान बिरसा का "उलिहातू", सड़कों की बदली तस्वीर, पर नहीं बदली लोगों की तकदीर

शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे युवक

तीनों युवक रांची से डाल्टनगंज अपने रिश्तेदारों के बीच शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे. इसी बीच सिकनी कोलियरी के पास यह हादसा हो गया. बता दें कि लातेहार में इन दिनों सड़क दुर्घटना काफी बढ़ गई है. वाहनों की तेज गति के कारण दुर्घटना हो रही है और लोगों की जान भी जा रही है.

लातेहार: रांची-डाल्टनगंज मुख्य मार्ग पर स्थित सिकनी कोलियरी के पास शुक्रवार को कार और ट्रक में सीधी टक्कर होने से कार सवार युवक मोहम्मद साजिद की मौत हो गई. वहीं कार सवार दो अन्य युवक मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद टीपू गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया. सभी रांची रहने वाले हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, रांची निवासी तीनों युवक कार पर सवार होकर रांची से डाल्टनगंज की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सिकनी कोलियरी के समीप सामने से आ रहे एक ट्रक ने कार को सीधी टक्कर मार दी. इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं कार पर सवार तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस ने घटना के तुरंत बाद तीनों घायलों को लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मोहम्मद साजिद को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो अन्य युवक टीपू और आसिफ को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें- भगवान बिरसा का "उलिहातू", सड़कों की बदली तस्वीर, पर नहीं बदली लोगों की तकदीर

शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे युवक

तीनों युवक रांची से डाल्टनगंज अपने रिश्तेदारों के बीच शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे. इसी बीच सिकनी कोलियरी के पास यह हादसा हो गया. बता दें कि लातेहार में इन दिनों सड़क दुर्घटना काफी बढ़ गई है. वाहनों की तेज गति के कारण दुर्घटना हो रही है और लोगों की जान भी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.