ETV Bharat / state

झारखंड के रेलवे क्वार्टर से तमिलनाडु के व्यक्ति को लगाया चूना, पुलिस ने प्रतिबिंब एप के जरिए दबोचा

One cyber criminal arrested from Barwadih. साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए बनाए गए प्रतिबंब एप का असर दिखने लगा है. इसके जरिए पुलिस लगातार अपराधियों को दबोचने में सफलता हासिल कर रही है. ताजा मामला लातेहार के बरवाडीह का है जहां से बिहार के साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.

One cyber criminal arrested from Barwadih
One cyber criminal arrested from Barwadih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 16, 2023, 5:19 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 5:59 PM IST

डीएसपी दिलू लोहरा का बयान

लातेहार: साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने बिहार के एक साइबर अपराधी को लातेहार के बरवाडीह से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी ऋषिकेश कुमार पंकज बिहार के शेखपुरा का रहने वाला है. वह बरवाडीह में रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर में रहकर साइबर अपराध को अंजाम दिया था.

नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के प्रतिबिंब एप पर साइबर क्राइम से संबंधित एक मामला दर्ज हुआ था. जिसमें तमिलनाडु के एक व्यक्ति से धानी ऐप के माध्यम से लोन दिलाने के नाम पर ठगी की गई थी. इस कांड में अपराधी का लोकेशन बरवाडीह का रेलवे क्वार्टर दिख रहा था. प्रतिबिंब ऐप पर मामले को देखकर लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने इस पर त्वरित संज्ञान लिया और थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम गठित किया.

एसपी के निर्देश पर छापेमारी टीम के द्वारा रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर में छापेमारी की गई और रेलकर्मी को हिरासत में लिया गया. रेलकर्मी से पुलिस अधिकारियों ने जब पूछताछ की तो उसने बताया कि उनके बेटे का जन्मदिन था. इस समारोह में उनका एक रिश्तेदार ऋषिकेश कुमार पंकज शेखपुरा बिहार से आया हुआ है. इसके बाद पुलिस ने ऋषिकेश कुमार पंकज को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. जिसमें आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने ही साइबर अपराध किया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने सोशल मीडिया पर लोन से संबंधित फर्जीवाड़ा कर लोगों से ठगी की है.

6 महीने पहले जुड़ा साइबर अपराधी गिरोह से: इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी दिलू लोहरा ने बताया कि आरोपी ऋषिकेश कुमार पंकज साइबर अपराधी गिरोह से पिछले 6 महीना से जुड़ा हुआ था. डीएसपी ने बताया कि लोगों को ऑनलाइन ऋण दिलाने के नाम पर साइबर अपराधियों के द्वारा ठगी की जा रही थी. उन्होंने बताया कि ऋषिकेश कुमार पंकज एक बड़े अपराधी गिरोह से जुड़ा हुआ है. अब तक छानबीन में जो मामले सामने आए हैं उसके मुताबिक इस अपराधी ने लगभग चार लाख रुपए की ठगी विभिन्न लोगों से की है. उन्होंने बताया कि गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डीएसपी दिलू लोहरा का बयान

लातेहार: साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने बिहार के एक साइबर अपराधी को लातेहार के बरवाडीह से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी ऋषिकेश कुमार पंकज बिहार के शेखपुरा का रहने वाला है. वह बरवाडीह में रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर में रहकर साइबर अपराध को अंजाम दिया था.

नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के प्रतिबिंब एप पर साइबर क्राइम से संबंधित एक मामला दर्ज हुआ था. जिसमें तमिलनाडु के एक व्यक्ति से धानी ऐप के माध्यम से लोन दिलाने के नाम पर ठगी की गई थी. इस कांड में अपराधी का लोकेशन बरवाडीह का रेलवे क्वार्टर दिख रहा था. प्रतिबिंब ऐप पर मामले को देखकर लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने इस पर त्वरित संज्ञान लिया और थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम गठित किया.

एसपी के निर्देश पर छापेमारी टीम के द्वारा रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर में छापेमारी की गई और रेलकर्मी को हिरासत में लिया गया. रेलकर्मी से पुलिस अधिकारियों ने जब पूछताछ की तो उसने बताया कि उनके बेटे का जन्मदिन था. इस समारोह में उनका एक रिश्तेदार ऋषिकेश कुमार पंकज शेखपुरा बिहार से आया हुआ है. इसके बाद पुलिस ने ऋषिकेश कुमार पंकज को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. जिसमें आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने ही साइबर अपराध किया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने सोशल मीडिया पर लोन से संबंधित फर्जीवाड़ा कर लोगों से ठगी की है.

6 महीने पहले जुड़ा साइबर अपराधी गिरोह से: इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी दिलू लोहरा ने बताया कि आरोपी ऋषिकेश कुमार पंकज साइबर अपराधी गिरोह से पिछले 6 महीना से जुड़ा हुआ था. डीएसपी ने बताया कि लोगों को ऑनलाइन ऋण दिलाने के नाम पर साइबर अपराधियों के द्वारा ठगी की जा रही थी. उन्होंने बताया कि ऋषिकेश कुमार पंकज एक बड़े अपराधी गिरोह से जुड़ा हुआ है. अब तक छानबीन में जो मामले सामने आए हैं उसके मुताबिक इस अपराधी ने लगभग चार लाख रुपए की ठगी विभिन्न लोगों से की है. उन्होंने बताया कि गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

15 लाख मूल्य के गैजट्स के साथ नौ साइबर अपराधी गिरफ्तार, नक्सलियों के गढ़ में छिपकर कर रहे थे साइबर ठगी

पाकिस्तान में बैठे अपराधी झारखंड में कर रहे साइबर क्राइम कंट्रोल, हजारीबाग पुलिस की कार्रवाई में हुआ बड़ा खुलासा

जामताड़ा में 12 साइबर अपराधी गिरफ्तारः क्रेडिट और डेबिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर करते थे ठगी

फ्रंट कैमरा को लेकर खौफ में साइबर अपराधी, डर से मोबाइल पर चिपका रहे टेप!

Last Updated : Dec 16, 2023, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.