लातेहार/गिरिडीह: सावन की तीसरी सोमवारी और नागपंचमी के मौके पर बरवाडीह के प्राचीन पहाड़ी शिव मंदिर में सैकड़ों शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया. गिरिडीह के बगोदर प्रखंड के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में भी भक्तों ने भोले बाबा की पूजा-अर्चना की.
इस दौरान कई समितियों के माध्यम से कांवरियों का समूह लातेहार में केचकी संगम से जल लेकर गाजे-बाजे के साथ जलाभिषेक करने पहाड़ी मंदिर पहुंचा. शाम में पहाड़ी शिव मंदिर में विशेष भंडारे का आयोजन किया जाएगा.
दूसरी ओर, गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में भी सावन के इस पावन मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इस दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा भोले पर जलाभिषेक और पूजा की.
यहां पूजा के लिए बगोदर प्रखंड के अलावा विष्णुगढ़, सरिया, डुमरी प्रखंडों से भी श्रद्धालु पहुंचे थे. मंदिर के पुजारी वेदांती पाठक के अनुसार सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. सोमवारी के मौके पर नागपंचमी का भी संयोग रहने से श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली.
बता दें कि हरिहरधाम इलाके का प्रसिद्ध शिव मंदिर है. श्रद्धालुओं का मानना है कि शिवलिंगाकार 65 फीट उंचे इस मंदिर में पूजा-अर्चना करने से हर मनोकामना पूरी होती है.