लातेहार: धनबाद रेल मंडल के प्रमुख स्टेशनों में से एक बरवाडीह रेलवे स्टेशन है जहां से रेलवे को अच्छी खासी राजस्व की प्राप्ति भी होती है. लेकिन बरवाडीह रेलवे स्टेशनों में यात्री सुविधाओं के नाम पर सिर्फ और सिर्फ कागजी खानापूर्ति ही होती है. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो और तीन में जहां रोजाना आधे दर्जन से अधिक पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता है. लगभग डेढ़ से दो हजार यात्रियों का आवागमन होता है. बावजूद इसके प्लेटफार्म संख्या दो और तीन पर एक भी शौचालय नहीं है. जिससे यात्रियों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
ये भी देखें- बरियातू दुष्कर्म मामले के दोषियों को मिली उम्रकैद की सजा, फास्ट ट्रैक कोर्ट में हुई सुनवाई
वहीं रेल यात्रियों की माने तो रेलवे को जहां बरवाडीह से राजस्व की प्राप्ति होती है वही यात्री सुविधा के नाम पर उसका 10 फीसदी पैसा भी खर्च होता नहीं दिखता है. जिसका उदाहरण है स्वच्छ भारत अभियान में बिना शौचालय के प्लेटफार्म का होना. इधर रेल अधिकारी भी शौचालय और यात्री सुविधा के नाम पर कुछ भी बोलने से साफ परहेज करते हैं और सारी जवाबदेही डिवीजन स्तर के अधिकारियों को ठहराते है.