लातेहार: झारखंड के 'रेड कोरिडोर' के हिस्से में आने वाले लातेहार में उग्रवादियों का आतंक एक बार फिर सिर चढ़कर बोलने लगा है. बुधवार को अज्ञात उग्रवादियों ने जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के मड़वा गांव में पुल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया.
दरअसल, चंदवा मड़वा पथ पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा था. इस काम में पोकलेन और ट्रैक्टर लगाए गए थे. इसी दौरान तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर लगभग 6 हथियारबंद उग्रवादी कार्यस्थल पर पहुंचे और मजदूरों को दूर हटने को कहा. मजदूर के हटते हैं उग्रवादियों ने डीजल छिड़ककर दोनों गाड़ियों में आग लगा दी और चलते बने.
ये भी पढ़ें- धोनी के पूर्व कोच केशव रंजन बनर्जी ने कहा- देश को दूसरा माही मिलना मुश्किल
बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है. हालांकि पुलिस अभी इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट कहने से इंकार कर रही है. बता दें कि जिले में बढ़े उग्रवादी घटना से लोग दहशत में हैं. एक सप्ताह पहले भी उग्रवादियों ने लातेहार थाना क्षेत्र में तालाब निर्माण में लगे दो जेसीबी को जला दिया था.