ETV Bharat / state

लातेहार: नक्सलियों ने पुजारी से मांगी पांच लाख लेवी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी - latehar news

लातेहार के मटलौंग गांव के रहने वाले पुजारी भोला भारती से पांच लाख रुपये की लेवी मांग की गई है. इस घटना के बाद पुजारी के पूरा परिवार भयभीत है. वहीं, पुलिस ने बताया कि शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

naxalites-demanded-five-lakh-extortion-from-the-priest-in-latehar
नक्सलियों ने पुजारी से मांगी पांच लाख लेवी
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 7:32 PM IST

लातेहारः नक्सलियों की ओर से ठेकेदारों, बड़े व्यापारियों और संपन्न लोगों से लेवी की मांग की जाती रही है, लेकिन पूजा-पाठ कराने वाले पुजारी से पहली बार लेवी की मांग की गई है. जिले के मनिका प्रखंड के मटलौंग गांव के रहने वाले पुजारी भोला भारती से पांच लाख रुपये की लेवी मांग की गई है. नक्सलियों ने धमकी दिया है कि लेवी नहीं पहुंचाया, तो जान से मार देंगे.

क्या कहते हैं पुजारी

यह भी पढ़ेंः लातेहार में नक्सली संगठन TSPC के एरिया कमांडर समेत 7 नक्सली गिरफ्तार

भोला भारती को फोन आया, जिसपर अपने आप को पीएलएफआR के उग्रवादी बताते हुए एक व्यक्ति ने कहा कि संगठन का आदेश है कल तक पांच लाख रुपये पहुंचना चाहिए. अगर पैसे नहीं पहुंचाया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना. हालांकि, भोला ने अनुरोध करते हुए कहा कि हम काफी गरीब है, लेकिन उग्रवादी ने धमकी देते हुए फोन काट दिया.

भयभीत हैं परिवार के लोग

भोला भारती ने बताया कि पूजा-पाठ करवा कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. इस स्थिति में उग्रवादियों की ओर से मांग की गई लेवी कहां से देंगे. उन्होंने बताया कि धमकी की सूचना स्थानीय थाने को दे दी है. हालांकि, धमकी के बाद पूरा परिवार भयभीत है. थाना प्रभारी शुभम कुमार ने बताया कि थाना में इस तरह के कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

लातेहारः नक्सलियों की ओर से ठेकेदारों, बड़े व्यापारियों और संपन्न लोगों से लेवी की मांग की जाती रही है, लेकिन पूजा-पाठ कराने वाले पुजारी से पहली बार लेवी की मांग की गई है. जिले के मनिका प्रखंड के मटलौंग गांव के रहने वाले पुजारी भोला भारती से पांच लाख रुपये की लेवी मांग की गई है. नक्सलियों ने धमकी दिया है कि लेवी नहीं पहुंचाया, तो जान से मार देंगे.

क्या कहते हैं पुजारी

यह भी पढ़ेंः लातेहार में नक्सली संगठन TSPC के एरिया कमांडर समेत 7 नक्सली गिरफ्तार

भोला भारती को फोन आया, जिसपर अपने आप को पीएलएफआR के उग्रवादी बताते हुए एक व्यक्ति ने कहा कि संगठन का आदेश है कल तक पांच लाख रुपये पहुंचना चाहिए. अगर पैसे नहीं पहुंचाया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना. हालांकि, भोला ने अनुरोध करते हुए कहा कि हम काफी गरीब है, लेकिन उग्रवादी ने धमकी देते हुए फोन काट दिया.

भयभीत हैं परिवार के लोग

भोला भारती ने बताया कि पूजा-पाठ करवा कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. इस स्थिति में उग्रवादियों की ओर से मांग की गई लेवी कहां से देंगे. उन्होंने बताया कि धमकी की सूचना स्थानीय थाने को दे दी है. हालांकि, धमकी के बाद पूरा परिवार भयभीत है. थाना प्रभारी शुभम कुमार ने बताया कि थाना में इस तरह के कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.