लातेहार: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नक्सली संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर राजू यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया (Area Commander Raju Yadav arrested). राजू यादव लातेहार और लोहरदगा जिले में कई अपराधिक कांड को अंजाम दिया था. गिरफ्तार नक्सली चंदवा थाना क्षेत्र के चेटर गांव का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- फिर बुलबुल को आशियाना बनाने की नक्सली बना रहे है योजना, पुलिस की है पैनी नजर
दरअसल, एसपी अंजनी अंजन को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के नक्सली सदर थाना क्षेत्र के निंदर गांव के पास किसी घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम गठित कर नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई. पुलिस की टीम जब गांव में पहुंची तो नक्सली वहां से भागने लगा. परंतु पुलिस ने उसे चारों ओर से घेरकर धर दबोचा. पूछताछ के क्रम में उसकी पहचान नक्सली संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर राजू यादव के रूप में की गई.
राइफल समेत गोलियां बरामद: एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर पुलिस ने छापामारी कर एक राइफल, 82 जिंदा गोली समेत कई अन्य सामान बरामद किए. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी से पुलिस को कुछ अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त हुई है जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. एसपी ने बताया कि राजू यादव टीएसपीसी नक्सली संगठन को इस क्षेत्र में फिर से सक्रिय बनाने की योजना बना रहा था.
कई मामलों का है नामजद अभियुक्त: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी राजू यादव लातेहार और लोहरदगा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई मामलों का नामजद अभियुक्त है. इस पर विभिन्न नक्सली और अपराधिक कांडों को लेकर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नौ मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि राजू यादव इन दिनों मुख्य रूप से संवेदको और व्यवसाय करने वाले लोगों से रंगदारी और लेवी वसूलने का कार्य करता था.