लातेहार: जिले में नक्सलियों की चहलकदमी इन दिनों फिर से बढ़ गई है, लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण नक्सलियों के मंसूबे सफल नहीं हो पा रहे हैं. गुरुवार को भी पुलिस ने लेवी की राशि वसूलने गए झारखंड जनमुक्ति परिषद के नक्सली होरिल राम को गिरफ्तार कर लिया.
लातेहार के एक संवेदक से जेजेएमपी के नक्सली आजाद ने लेवी की मांग की थी. संवेदक ने लेवी की राशि 10 हजार देने के लिए लातेहार के माको मोड़ के पास बुलाया. लेवी का पैसा लेने मनिका निवासी होरिल राम पहुंचा था. इसी बीच सीआरपीएफ के अधिकारियों को इसकी भनक लग गई. सीआरपीएफ के जवानों ने पुलिस के सहयोग से होरिल राम को लेवी के पैसे के साथ गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें:- लातेहार में 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रोजगार सेवक रंगे हाथ गिरफ्तार, मनरेगा के नाम पर ले रहा था पैसा
लातेहार थाना के इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार नक्सली ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.