लातेहारः जिले के लातेहार थानाक्षेत्र के भूसूर गांव में हुए सड़क हादसे में नागपुरी कलाकार सुखदेव लोहरा की मौत हो गई. वे लातेहार के जाने माने कलाकार थे. सुखदेव अपने एक साथी के साथ घर से निकलकर थोड़ी दूर पर स्थित चाय की दुकान पर चाय पीने जा रहे थे. इसी दौरान तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उनके सिर के पीछे गंभीर चोट आई और वो अचेत हो गए.
ये भी पढ़ें-B.tech की छात्रा के साथ दुष्कर्म और निर्मम हत्या के आरोपी को फांसी की सजा, पिता के छलके आंसू
ग्रामीणों ने तुरंत सुखदेव को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर सुखदेव की मौत पर स्थानीय कलाकारों ने गहरी संवेदना जताई है. कलाकार सुजीत दास और नागेश्वर यादव ने कहा कि सुखदेव का अचानक जाना हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. वह एक अच्छे कलाकार के साथ-साथ काफी अच्छे इंसान भी थे.