लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में 10 वर्षीय एक बच्ची का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुआ है. बच्ची का शव उसके घर से लगभग 100 मीटर दूर पर पड़ा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या कर उसके शव को वहां फेंक दिया गया है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं बता रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
दरअसल, चंदवा थाना क्षेत्र की रहने वाली दलित परिवार की एक बच्ची शुक्रवार की रात से ही अपने घर से गायब हो गई थी. परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चल पा रहा था.
यह भी पढ़ें: नाबालिग के साथ 6 महीने तक करता रहा दुष्कर्म, आरोपी को रंगे हाथ पकड़ ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
चौथी क्लास की छात्रा थी छात्रा: शनिवार को कुछ ग्रामीणों ने गांव से थोड़ी दूर पर स्थित एक पेड़ के नीचे बच्ची का शव पड़ा हुआ देखा. सूचना मिलने के बाद बच्ची के परिजन भी वहां पहुंचे. इसके बाद भारी संख्या में ग्रामीण की भीड़ जमा हो गई. बाद में घटना की जानकारी चंदवा पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और मृतक बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने इस दौरान मृतक बच्ची के परिजनों के अलावा आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ की. घटना के बाद मृतक बच्ची के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि बच्ची चौथी क्लास की छात्रा थी.
दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका: ग्रामीणों का कहना है कि बच्ची के साथ हैवानियत हुई है. ग्रामीणों ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर शव को इस स्थान पर फेंक दिया गया है. हालांकि इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण की स्पष्ट रूप से जानकारी मिल पाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में होगा. घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन करते हुए हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए.