लातेहार: कोरोना काल में भी जिले में चोरी और लूटपाट की घटना कम नहीं हो रही है. लेकिन पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी की 9 मोटरसाइकिल भी बरामद की.
वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया चोर
दरअसल जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के फुलसु मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए व्यक्ति का नाम हेरहंज थाना क्षेत्र के चेतुहास ग्राम निवासी कोलेश्वर गंझु है. पुलिस ने जब उसे पकड़कर कर पूछताछ करनी शुरू की तो पहले तो आरोपी ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया, लेकिन बाद में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया .पुलिस ने उसके निशानदेही पर बालूमाथ थाना से चोरी की और 8 मोटरसाइकिल बरामद की.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
जानकारी देते हुए बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के बारियातू टीओपी अंतर्गत फूलसु मोड़ के पास से एक बाइक चोर गुजरने वाला है. जिसके आधार पर पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया . इस दौरान चोरी का आरोपी पकड़ा गया. जिसकी निशानदेही पर छापामारी करते हुए और 8 मोटरसाइकिल बरामद की गई. पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी ने अपने और साथियों के नाम और पते बताए हैं, जिसके आधार पर पुलिस संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है.