लातेहार: सूबे मे विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के पाला बदलने का दौर शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में जेवीएम विधायक प्रकाश राम शनिवार को हजारों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए. उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास की उपस्थिति में लातेहार जिला स्टेडियम के प्रांगण में आयोजित मिलन समारोह में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
'मुख्यमंत्री ने दिया विकास का पूरा अवसर'
दरअसल. जेवीएम विधायक प्रकाश राम के बीजेपी में जाने की अटकलें काफी दिनों से लगाई जा रही थी. शनिवार को अटकलों पर विराम लगाते हुए प्रकाश राम बीजेपी में शामिल हो गए. इस मिलन समारोह में संबोधित करते हुए प्रकाश राम ने कहा कि वह विपक्ष में थे. इसके बावजूद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उन्हें विकास करने का पूरा अवसर दिया. मुख्यमंत्री के इस निष्पक्षता से प्रभावित होकर ही वे बीजेपी में शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: जानिए कितने चरणों मे चुनाव कराना चाहते हैं झारखंड के राजनीतिक दल, क्या सोचता है पक्ष और विपक्ष
प्रकाश राम के बीजेपी में शामिल होने से मुख्यमंत्री गदगद
वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि विधायक प्रकाश राम के बीजेपी में शामिल होने से लातेहार में बीजेपी की स्थिति और मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो भी लोग देश का विकास चाहते हैं वह बीजेपी के साथ जुड़ रहे हैं.विधायक प्रकाश राम के बीजेपी में शामिल होने से जहां मुख्यमंत्री गदगद हैं. वहीं भाजपाइयों में इसका कोई उत्साह नहीं देखा जा रहा है. मिलन समारोह के दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष लाल अमितनाथ शाहदेव के अलावे जिला कमेटी के अधिकांश लोग गायब रहे.