लातेहारः जिले में उग्रवादियों ने कलटु उरांव नामक एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक सदर थाना क्षेत्र के मुर्गीडीह गांव का रहने वाला था. उग्रवादियों ने मृतक पर एक नाबालिक बच्ची की निर्मम हत्या करने का आरोप लगाते हुए पर्चा भी फेंका है.
जानकारी के अनुसार बीती रात उग्रवादी मोटरसाइकिल से कलटू उरांव के घर पहुंचे, जिसके बाद उसे और उसकी पत्नी को अपने साथ उठाकर ले गए. मृतक की पत्नी प्रमिला देवी ने बताया कि उग्रवादियों ने उन लोगों को छतवा करम जंगल में ले जाकर पूछताछ की. उग्रवादियों ने उन लोगों पर गांव की ही एक नाबालिग बच्ची की हत्या का आरोप लगाते हुए पिटाई शुरू की. इस बीच कलटू उरांव को पेड़ में बांधकर जमकर पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक के पुत्र रंजीत ने बताया कि उग्रवादी रात 12 बजे उसके घर आकर उसके पिता और मां को उठाकर ले गए. मां को तो पिटाई के बाद छोड़ दिया लेकिन उसके पिता की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें-झारखंड में सोमवार को मिले 178 मरीज, राज्य में अब तक 53 लोगों की गई जान
पुलिस ने बरामद किया शव
इधर घटना की सूचना मंगलवार की सुबह पुलिस को हुई, जिसके बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि वे लोग पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं.
क्या है मामला
दरअसल, 5 जुलाई को सदर थाना क्षेत्र के मुर्गीडीह गांव में एक नाबालिग बच्ची की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद मृतक के परिजनों ने कलटू उरांव समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी. परंतु घटना के 15 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस को इस मामले में अभी तक कोई अहम सुराग नहीं मिला था. इस कारण किसी की गिरफ्तारी भी नहीं हुई थी. पुलिस मृतक बच्ची के परिजनों को ही हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. इधर इस मामले में उग्रवादियों ने कलटू पर बच्ची की हत्या का आरोप लगाते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया.