ETV Bharat / state

लातेहार में 2 लाख के इनामी नक्सली रघुनाथ ने किया सरेंडर, जेजेएमपी का था एरिया कमांडर

लातेहार में दो लाख के इनामी नक्सली ने सरेंडर कर दिया है. रघुनाथ जेजेएमपी नक्सली संगठन का एरिया कमांडर था. सरकार की सरेंडर पॉलिसी से प्रभावित होकर उसने सरेंडर किया है.

Maoist with reward of 2 lakh surrenders in Latehar
Maoist with reward of 2 lakh surrenders in Latehar
author img

By

Published : May 30, 2023, 2:30 PM IST

Updated : May 30, 2023, 2:37 PM IST

अंजनी अंजन, एसपी

लातेहारः एसपी अंजनी अंजन के समक्ष नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद के एरिया कमांडर रघुनाथ सिंह ने आत्मसमर्पण किया है. रघुनाथ पर सरकार के द्वारा दो लाख रुपए इनाम घोषित था. एसपी तथा अन्य अधिकारियों ने रघुनाथ को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ेंः Naxalite Arrested in Latehar: हथियार के साथ टीएसपीसी के 6 उग्रवादी गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं कई मामले

नक्सली रघुनाथ ने किया सरेंडरः दरअसल लातेहार सदर थाना क्षेत्र के बेंदी गांव निवासी रघुनाथ सिंह पिछले कई वर्षों से नक्सली संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर के रूप में क्षेत्र में सक्रिय था. एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि लातेहार पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा रघुनाथ तथा अन्य नक्सलियों के परिजनों को लगातार सरकार की आत्मसमर्पण नीति के फायदों के बारे में जानकारी दी जा रही थी. सरकार के आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर रघुनाथ ने मंगलवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. एसपी ने कहा कि झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति काफी बेहतर है. जो लोग मुख्यधारा से भटक कर नक्सलवाद के राह पर चल रहे हैं, उन्हें इस नीति का लाभ उठाते हुए सरकार के समक्ष आत्मसमर्पण कर देना चाहिए. एसपी ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुलिस हर प्रकार से सहयोग करने को तैयार है.

कई आपराधिक घटनाओं का आरोपी है रघुनाथः बताया जाता है कि नक्सली रघुनाथ सिंह पर नक्सली कांडों को लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 10 से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस के साथ मुठभेड़ के अलावे कई अन्य नक्सली घटनाओं में रघुनाथ उपस्थित था. पुलिस को रघुनाथ की कई दिनों से तलाश थी और लगातार उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी की जा रही थी. हालांकि परिजनों के द्वारा रघुनाथ को आत्मसमर्पण करने के लिए जब प्रेरित किया गया तो उसने पुलिस प्रशासन के अलावे सुरक्षा बलों के अधिकारियों से संपर्क कर आत्मसमर्पण नीति की विस्तृत जानकारी हासिल की. उसके बाद आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर मंगलवार को उसने आत्मसमर्पण कर दिया.

एसपी के अलावा अन्य अधिकारियों ने किया सम्मानितः आत्मसमर्पण करने पर रघुनाथ सिंह को एसपी अंजनी अंजन के अलावे लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र, सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी अभिनव आनंद समेत अन्य अधिकारियों ने भी गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.

2 माह के अंदर तीसरे नक्सली ने किया आत्मसमर्पणः लातेहार एसपी अंजनी अंजन के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए व्यापक छापामारी अभियान के बाद नक्सलियों में हड़कंप है. पिछले 2 माह के अंतराल में लातेहार जिले में तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. इसके अलावा 2 माह के अंतराल में ही 6 से अधिक नक्सली गिरफ्तार भी हुए हैं. हाल के दिनों में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में जेजेएमपी के एरिया कमांडर रघुनाथ सिंह के अलावे जेजेएमपी के एरिया कमांडर सत्येंद्र उरांव और टीएसपीसी के एरिया कमांडर दशरथ उरांव ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. इसके अलावा कई अन्य नक्सली अभी भी आत्मसमर्पण करने की योजना बना रहे हैं.

अंजनी अंजन, एसपी

लातेहारः एसपी अंजनी अंजन के समक्ष नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद के एरिया कमांडर रघुनाथ सिंह ने आत्मसमर्पण किया है. रघुनाथ पर सरकार के द्वारा दो लाख रुपए इनाम घोषित था. एसपी तथा अन्य अधिकारियों ने रघुनाथ को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ेंः Naxalite Arrested in Latehar: हथियार के साथ टीएसपीसी के 6 उग्रवादी गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं कई मामले

नक्सली रघुनाथ ने किया सरेंडरः दरअसल लातेहार सदर थाना क्षेत्र के बेंदी गांव निवासी रघुनाथ सिंह पिछले कई वर्षों से नक्सली संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर के रूप में क्षेत्र में सक्रिय था. एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि लातेहार पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा रघुनाथ तथा अन्य नक्सलियों के परिजनों को लगातार सरकार की आत्मसमर्पण नीति के फायदों के बारे में जानकारी दी जा रही थी. सरकार के आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर रघुनाथ ने मंगलवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. एसपी ने कहा कि झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति काफी बेहतर है. जो लोग मुख्यधारा से भटक कर नक्सलवाद के राह पर चल रहे हैं, उन्हें इस नीति का लाभ उठाते हुए सरकार के समक्ष आत्मसमर्पण कर देना चाहिए. एसपी ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुलिस हर प्रकार से सहयोग करने को तैयार है.

कई आपराधिक घटनाओं का आरोपी है रघुनाथः बताया जाता है कि नक्सली रघुनाथ सिंह पर नक्सली कांडों को लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 10 से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस के साथ मुठभेड़ के अलावे कई अन्य नक्सली घटनाओं में रघुनाथ उपस्थित था. पुलिस को रघुनाथ की कई दिनों से तलाश थी और लगातार उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी की जा रही थी. हालांकि परिजनों के द्वारा रघुनाथ को आत्मसमर्पण करने के लिए जब प्रेरित किया गया तो उसने पुलिस प्रशासन के अलावे सुरक्षा बलों के अधिकारियों से संपर्क कर आत्मसमर्पण नीति की विस्तृत जानकारी हासिल की. उसके बाद आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर मंगलवार को उसने आत्मसमर्पण कर दिया.

एसपी के अलावा अन्य अधिकारियों ने किया सम्मानितः आत्मसमर्पण करने पर रघुनाथ सिंह को एसपी अंजनी अंजन के अलावे लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र, सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी अभिनव आनंद समेत अन्य अधिकारियों ने भी गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.

2 माह के अंदर तीसरे नक्सली ने किया आत्मसमर्पणः लातेहार एसपी अंजनी अंजन के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए व्यापक छापामारी अभियान के बाद नक्सलियों में हड़कंप है. पिछले 2 माह के अंतराल में लातेहार जिले में तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. इसके अलावा 2 माह के अंतराल में ही 6 से अधिक नक्सली गिरफ्तार भी हुए हैं. हाल के दिनों में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में जेजेएमपी के एरिया कमांडर रघुनाथ सिंह के अलावे जेजेएमपी के एरिया कमांडर सत्येंद्र उरांव और टीएसपीसी के एरिया कमांडर दशरथ उरांव ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. इसके अलावा कई अन्य नक्सली अभी भी आत्मसमर्पण करने की योजना बना रहे हैं.

Last Updated : May 30, 2023, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.