लातेहार: बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ इन दिनों सघन छापामारी अभियान चला रखा है. इसी क्रम में गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम चितरपुर गांव में छापामारी की और नक्सली मछिंद्र पासवान को उसके घर के पास से ही गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मच्छिंद्र उरांव सक्रिय नक्सली था और इस पर वर्ष 2009 में ही बालूमाथ थाना में प्राथमिक की दर्ज की गई थी. परंतु उस दौरान वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. इधर पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- Naxalite Pramod Mishra Arrested : चार लोगों को फंदे पर लटकाने वाला नक्सली प्रमोद मिश्रा गिरफ्तार
15 वर्ष से फरार एक अन्य आरोपी भी हुआ गिरफ्तार: थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि छापामारी के दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ थाना क्षेत्र के गरेंजा गांव में छापामारी कर लाल वारंटी बोलवा उरांव को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई. उन्होंने बताया कि बोलवा उराव पर चोरी, लूटपाट और मारपीट का मामला दर्ज था. पुलिस को इसकी कई दिनों से तलाश थी. गुरुवार को पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर उनके द्वारा फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि जो भी वारंटी फरार चल रहे हैं. वह पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करें.
नक्सलियों के बाद अब अपराधियों पर भी आफत: ज्ञात हो कि लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के नेतृत्व में जिला पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ सघन छापामारी अभियान चला रखा है. पुलिस ने एसपी के नेतृत्व में बूढ़ा पहाड़ और बुलबुल जंगल जैसे बीहड़ और नक्सलियों के गढ़ को ध्वस्त कर दिया. वहीं कई नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ और वह काफी कमजोर भी हो गए.
इधर नक्सलियों को कमजोर करने के बाद पुलिस के द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी सघन छापामारी अभियान आरंभ कर दी गई है. पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है. वहीं आम जनता राहत की सांस ले रही है. आरोपियों के खिलाफ छापामारी अभियान में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद के अलावे सब इंस्पेक्टर कुबेर साह, धीरज कुमार आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही.