लातेहार: विगत 13 मई को चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत वनहरदी के जंगल में हुई युवती की हत्या का खुलासा रविवार को पुलिस ने किया. पुलिस ने हत्या में शामिल मृतिका के प्रेमी अजय राम और एक अन्य युवक पप्पू राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों आरोपी लातेहार के कुंदरी गांव के रहने वाले हैं.
जानकारी के अनुसार युवती का प्रेम प्रसंग अजय राम के साथ काफी दिनों से चल रहा था. इस दौरान अजय राम ने युवती का यौन शोषण भी किया. ऐसे में युवती ने अजय राम पर विवाह करने का दबाव बनाया, तो अजय राम ने पहले टालमटोल किया, लेकिन जब युवती विवाह करने का दबाव ज्यादा बनाने लगी, तो उसने अपने एक मित्र पप्पू राम के साथ मिलकर युवती की हत्या की योजना बनाई. आरोपी ने अपनी प्रेमिका को फोन कर जंगल में बुलाया और अपने मित्र के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को जंगल में छोड़ कर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- लातेहार: सिस्टम ने ली 5 वर्षीय निम्मी की जान, दो दिनों से घर में नहीं जला था चूल्हा
वहीं, एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि युवती के शव के बरामदगी के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी गई. जिसमें शक के आधार पर अजय राम को पकड़ा गया. पहले तो अजय राम पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन बाद में उसने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए, इस घटना में शामिल पप्पू राम को भी जानकारी दी. पुलिस ने पप्पू राम को भी पकड़ लिया और दोनों की निशानदेही पर युवती का मोबाइल और दोनों आरोपियों के खून से सने कपड़ों को भी बरामद कर लिया गया. फिलहार पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. एसपी ने कहा कि यह एक जघन्य अपराध है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी.