लातेहार: जिले में गरीबी विरासत में मिली है. यहां के अधिकांश लोग ऐसे हैं, जो गरीबी रेखा से नीचे हैं. इनमें भी कुछ ऐसे परिवार हैं, जिनके सामने भोजन की समस्या हमेशा बनी रहती है. लॉकडाउन होने के बाद शहर से लेकर गांव तक सभी प्रकार के काम धंधे बंद हो गए. ऐसे में उन गरीबों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई.
इधर, समाज में उत्पन्न हुई इस विकट समस्या से निपटने के लिए समाजसेवी भी आगे आने लगे हैं. लातेहार के समाजसेवी रामनाथ अग्रवाल के नेतृत्व में स्थानीय युवकों की टीम ने गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है. इस टीम के द्वारा शहर से लेकर गांव तक घूम-घूम कर वैसे गरीबों को मुफ्त में दाल, चावल, सत्तू, चूड़ा समेत अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में छात्रों के लिए वरदान बना 'रेडियो खांची', घर बैठे मिल रही जानकारी
समाजसेवी रामनाथ अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ों गरीबों को राहत सामग्री वितरित की जा रही है. इस टीम में लगभग 15 की संख्या में युवक भी शामिल हैं. जो 3 टीम में बंटकर लातेहार के विभिन्न हिस्सों में जाते हैं और गरीबों को राहत की सामग्री उपलब्ध कराते हैं. इस बारे में समाजसेवी रामनाथ अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार समाज सेवा की निष्ठा उन्हें ईश्वर और पूर्वजों के द्वारा मिलती है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के कारण पैदल सफर पर निकले मजदूर, ईटीवी भारत ने की मदद
उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि जब तक देश इस विकट स्थिति से निपट नहीं ले, तब तक वह गरीबों की इसी प्रकार सेवा करते रहेंगे. वहीं, समाजसेवी के इस प्रयास की लातेहार डीसी जिसान कमर भी खुले दिल से तारीफ कर रहे हैं. डीसी ने कहा कि इस प्रकार का कार्य काफी सराहनीय है. अन्य लोगों को भी इसी प्रकार समाज के लिए काम करने की जरूरत है.